
जमशेदपुर : सर्राफा बाजार में मंगलवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का भाव 48,190.0 रुपये तथा एक किलोगाम चांदी 69,370.0 रुपये है. सोमवार की तुलना में आज सोना में 350.0 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है. गौरतलब है कि सर्राफा बाजार में पिछले सोमवार को 10 ग्राम सोना का भाव 48,190.0 रुपये और एक किलोग्राम चांदी का भाव 69,370.0 रुपये था. सोना खरीदते समय हॉलमार्क का निशान अवश्य देखे. बिना हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने से बचे. हॉलमार्क सोना सरकारी गारंटी है, भारत में एजेंसी ब्यूरो आफ इंडिया स्टैंडर्ड(बीआईएस) हॉलमार्क निर्धारित करती है. आभूषण कभी भी 24 कैरेट में तैयार नही किया जाता है. आभूषण तैयार करने के लिए 22 कैरेट का सोना प्रयोग किया जाता है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]