

जमशेदपुरः देशभर में किसी प्रकार का व्यपार में तेजी लाने के लिए डिजीटल मार्केटिंग के तहत कार्य किया जा रहा है. जिसे भारत में ई- कॉमर्स नाम से जाना जाता है. कॉन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स पोर्टल के तहत ई मार्केट की शुरूआत की जाएगी. इसके तहत छोटे- बड़े सभी प्रकार के व्यवसायी ई- दुकान के जरीए अपना माल बेच सकते है. पिछले दिनों नई दिल्ली में इस पोर्टल के जरीए व्यापार से जुड़े कई वर्ग जिसमें विशेष रूप से ट्रांसपोर्ट, महिला उद्यामी, किसान शामिल है. बता दे कि भारत ई मार्किट पूर्ण रूप से भारतीय कंपनियों के लिए ई- मार्केट पोर्टल खोलने जा रहा है, जिसके तहत आधुनिक टेक्नोलॉजी, सशक्त डिलीवरी, इनोवेटिव मार्केटिंग, पेमेंट सहित पारदर्शी एवं जिम्मेदार व्यापारिक व्यवस्था के आधार पर निर्मित किया गया है. इस ई-कंपनी के जरीए देशभर में अपना व्यापार कर सकते है. ई- दुकान पर चर्चा करते हुए कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वोकल फॉर लोकल की पहल शुरू की थी. इस व्यापार में देशभर में हो रही खरीद बिक्री ई दुकान के जरीए करवाने का प्रावधान किया गया है. इस स्तर पर व्यपारी से व्यपारी और व्यपारी से उपभोक्ता व्यापार बेहद आसानी से किया जा सकता है. इसके साथ ही विदेशी कंपनियों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लग जाएगा. ऐसे में व्यापार करने वालें लोग अपने ही देश से सामान की खरीद बिक्री कर सकते है. इस पोर्टल से जुड़ने के लिए सबसे पहले प्रत्येक व्यक्ति को मोबाइल एप के जरिए पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद फोन पर ओटीपी आएगा. इस पूरी प्रक्रिया को करने के पश्चात ही ई- दुकान का स्वयं बन सकते है.
