
जमशेदपुरः स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए दो मुख्य सुचनाएं ट्वीट के माध्यम से दी है. एसबीआई ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि इस हफ्ते यानी 15 सितंबर को मेंटेंनेंस का कार्य किया जाएगा, जिस कारण एसबीआई की नेट बैंकिंग बंद रहेगी. 15 सितंबर की रात 12 बजे से 2 बजे तक बैंक की आनलाइन काम बाधित रहेगी. कुल मिलाकर 120 मिनट के लिए काम बंद रहेगा. आम लोगों के लिए यह जानकारी पहले से साझा कर दी गई है ताकि ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा में किसी प्रकार की परेशानी न हो. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं दूसरी ओर एसबीआई ग्राहकों को महीने के अंत तक अपने पैन को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए भी आदेश जारी किया है. बैंक ने बताया कि अगर ऐसा करने में ग्राहक विफल होते है तो उन्हें बैंकिंग सेवा में बाध्यता होगी. वहीं ट्वीट के माध्यम से बैंकों ने ट्वीट किया कि, हम अपने ग्राहकों को सलाह देते है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करवा लें, ताकि ग्राहकों को असुविधा न हो. इस दौरान ट्वीट में एसबीआई ने यह भी कहा कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है.