

जमशेदपुरः इस वर्ष काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री भारत वर्ष में हो रही है और इस दिशा में कई नई तकनीक के इस्तेमाल वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जा रहा है. कैब एग्रीगेटर सर्विस ओला भी जल्द अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. मालूम जानकारी के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का टक्कर का मुकाबला भारत में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से होने वाला है. भारत में लगभग जो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होती आएं है, उसका स्पीड काफी कम है. स्पीड कम होने की वजह से लोग इसे ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सकते है. इसकी स्पीड भी काफी कम होती है. इसके साथ ही इसकी स्पीड काफी कम यानि साइकिल के सामान होती है. इस इलेक्ट्रीक स्कूटर की खासियत सिर्फ यहीं होती है कि इसे चार्ज करना होता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज से चलता है, पेट्रोल से नहीं चलता है. परन्तु ज्यादा तेज रफतार से नहीं चलती है. इसके साथ ही ज्यादा दूरी तय नहीं कर पाती है. इसमें चार्जिग की काफी समस्या होती है. खासकर जब आप कही दूर चले जाते है और चार्ज खत्म हो जाती है तो समस्या उत्पन्न होने लगती है . इलेक्ट्रिक स्कूटरो को चार्ज करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है. ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से इसे बिना चार्ज किए हुए ही लंबी दूरी तय किया जा सकता है. इसकी खासित यह है कि बैटरी को चार्ज करने के लिए काफी कम समय लगेगा. इस स्कूटर में स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी का इस्तमाल किया गया है.इस चार्जिग के वजह से इसे डिस्चार्ज बैटरी को उसके जगह पर आप लगा देगे तो इसकी रेंज दोगुनी हो जाएगी. इस प्रकिया को करने में महज दो मिनट का समय लगेगा. इस स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में तकरीबन 240 किलोमीटर हो सकती है.स्वैपेबल बैटरी के समय के साथ डिस्चार्ज होने के बाद इसे बाहर निकाला जा सकता है और इसके जगह दूसरी बैटरी उसी जहग पर लगाई जा सकती है.
