adhunik-power-awarded-ऊर्जा दक्षता में उपविजेता बना आधुनिक पावर, कंपनी के वरीय अधिकारी बोले-हमारी दक्ष टीम का सराहनीय प्रयास, अगले वर्ष विजेता बनेंगे

राशिफल

जमशेदपुर : बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, पदमपुर ने ऊर्जा दक्षता वर्ग में उपविजेता बनने का गौरव हासिल कर क्षेत्र के साथ-साथ राज्य का भी नाम रोशन किया है. मिशन एनर्जी फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, पदमपुर को श्रेष्ठ ऊर्जा दक्ष कारखाना वर्ग में उपविजेता चुना गया. दो दिवसीय पुरस्कार समारोह गोवा के होटल कन्ट्री इन में 25 और 26 अप्रैल को आयोजित किया गया था, जिसमे पूरे भारत से कुल 50 और पूर्वी क्षेत्र से कुल 10 कंपनियों ने भाग लिया था. आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, पदमपुर की ओर से पदाधिकारी तरुण कुमार सिंह ने अवार्ड प्राप्त किया. इस बाबत पदमपुर स्थित कंपनी परिसर में एक बैठक कर इस ख़ुशी के क्षण को साझा किया गया. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की यह सराहनीय पल हैं और वे आशा करते हैं की अगले वर्ष कंपनी विजेता ट्रॉफी लेकर आएगी. अरुण मिश्रा ने कहा कि मिशन एनर्जी फाउंडेशन के आकलन में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, पदमपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त होने से पूरे झारखण्ड राज्य को गौरवान्वित किया है. मिशन एनर्जी फाउंडेशन एक संस्था है जो पूरे भारत में स्थापित ऊर्जा संयंत्रों के कार्य कुशलता की क्षमता का आकलन करते हैं. यह संस्था वैश्वीकरण ऊर्जा क्षेत्र में जानकारी साझा करती है. फाउंडेशन बढ़ते ऊर्जा के क्षेत्र में विकास और भविष्य के बारे में जनता और उद्योग को संपर्कों और चर्चाओं के माध्यम से जागरूक और शिक्षित करते हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!