सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा पदमपुर गांव के ग्रामीणों ने राज्य के मंत्री चम्पई सोरेन के काफिले को रोककर आधुनिक पावर प्लांट द्वारा यहां के जमीन दाता मजदूरों के साथ हो रहे शोषण और पिछले 10 सालों से मूल रैयतों को नौकरी और मुआवजा के लिए टालमटोल किए जाने की शिकायत करते हुए एक मांग पत्र सौंपा है. साथ ही जमीन दाताओं ने चेतावनी दिया है, कि अगर 7 फरवरी तक इनकी मांगों पर विचार नहीं की जाती है, तो 8 फरवरी से कंपनी गेट को पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा. वही मंत्री चंपई सोरेन ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए जिला प्रशासन से जांच कर ग्रामीणों को उनका अधिकार दिलाने संबंधी निर्देश जारी करने की बात कही है. कुल मिलाकर इस बार ग्रामीण आर- पार की लड़ाई के मूड में नजर आए. आपको बता दें, कि आधुनिक पावर प्लांट पदमपुर गांव के ग्रामीणों के जमीनों का अधिग्रहण कर बना है. अधिग्रहण नीति के तहत इन्हें मुआवजा और नौकरी देना है, लेकिन पिछले 10 सालों से कंपनी प्रबंधन मूल रैयतों को नौकरी देने से आनाकानी कर रही है.
adityapur-company-आधुनिक पावर प्लांट के विस्थापितों ने मंत्री चंपई सोरेन को रोका, नौकरी-मुआवजा दिलाने को लेकर बढ़ाया दबाव
[metaslider id=15963 cssclass=””]