
आदित्यपुर : केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच द्वारा आहूत केन्द्र सरकार के श्रम – कृषि एवं सरकारी संस्थाओं के निजीकरण नीतियों के खिलाफ देशव्यापी अनशन आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडे के नेतृत्व में किया गया। औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों ने आकाशवाणी चौक स्थित इंटक के कैम्प कार्यालय में केन्द्र सरकार के मजदूर व किसान नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं केन्द्र सरकार से समान काम का समान दाम निर्धारित करने को कहा । सभा को संबोधित करते हुए यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडे ने कहा कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी एवं केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एवं 10 सूत्री मांगों को लेकर देशव्यापी 29 घंटों का अनशन किया जा रहा है । शैलेश पांडे ने बताया कि केन्द्र सरकार केवल देश के कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों के स्वार्थसिद्धि के लिए श्रम – कृषि जैसे काला कानून लेकर आई है एवं सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। सरकार अपने निर्णय जनता पर थोप कर गरीब मजदूर वर्ग को बर्बाद करने में जुटी है । कृषि विधेयक के तहत केन्द्र सरकार अपने कोरपोरेट साथियों को अन्नदाता किसान की जमीन हथियाने का प्रयास कर रही है वहीं सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर पूंजीपति मित्रों को औने-पौने दाम पर बेच कर देश की धरोहर की बर्बाद करने पर तुली हुई है। शैलेश पांडे ने कहा कि लाकडाउन अवधि में देश के 12 करोड़ श्रमिकों का रोजगार खोया, हजारों प्रवासी मजदूरों का भूख एवं रेल पटरी से कटकर मौत हुई , प्रतिदिन आलू – प्याज डिजल- पेट्रोल बच्चों के स्कूलों की फीस की कीमतों में वृद्धि ने मजदूरों के कमर तोड़ने का काम किया है। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जागीर सिंह, बिमल कुमार, धर्म राजपाल, सुविंदर सिंह, उदय कुमार, दलजीत सिंह, शैलेश कुमार शर्मा, दीपक दलपत, उमेश सिंह, मार्क होंका, अरमान सिंह, बिनोद प्रसाद, रांगेट गोराई, देवदत्त कुमार, विजय झा, मुकेश सिंह, गुनाधर पाल, मनमोहन मांझी, सुधीर कुमभकर, दुर्गाराम बैठा, समीर नन्दी समेत अन्य मजदूर शामिल हुए।