कंपनी एंड ट्रेड यूनियनadityapur-vikas-samity-आदित्यपुर विकास समिति के मजदूर दिवस में जुटे 1000 इकाइयों के मजदूर,...
spot_img

adityapur-vikas-samity-आदित्यपुर विकास समिति के मजदूर दिवस में जुटे 1000 इकाइयों के मजदूर, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने कहा-बदलते परिवेश में सभी पक्षो को सकारात्मक सोच के साथ काम करने की जरूरत

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां ज़िले के आदित्यपुर विकास समिति विशेषकर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 1000 इकाइयों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले समाज के अंतिम पंक्ति मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ें, मैं इस लड़ाई में हमेशा आदित्यपुर विकास समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का काम करूंगा. उक्त बातें आदित्यपुर विकास समिति द्वारा पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर- 2 स्थित कल्याण कुंज में आयोजित मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने श्रम कानूनों में बदलाव करके मजदूरों का बहुत नुकसान किया है, जिसके चलते मजदूरों को न्याय मिलने में दिक्कतें आ रही है. उन्होंने कहा कि बदलते समय में अब औद्योगिक शांति और विकास के लिए प्रबंधन, यूनियन और मजदूरों को मिलकर सकारात्मक सोच विकसित करना होगा, तभी जाकर औद्योगिक विकास का सपना साकार हो सकेगा. कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि राजद के प्रदेश सचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं और पार्टी के वरीय नेताओं का यह कर्तव्य बनता है की सरकार को समय-समय पर जनता की भावनाओं से अवगत कराया जाए तभी सरकार सही दिशा में और जनहित में काम कर सकेगीl उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सरकार को और पैनी नजर रखने की आवश्यकता है. अपने अध्यक्षीय संबोधन में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा की आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मजदूरों के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध है, किसी भी मजदूर के साथ कहीं भी कोई अन्याय होता है मैं अपनी समस्या से हमें अवगत करावे शीघ्रताशीघ्र समाधान करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर की जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही हैं और नगर निगम के लोग चैन की नींद सो रही हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आदित्यपुर विकास समिति जन सहयोग से दो टैंकर के माध्यम से जल संकट वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रारंभ करेगी. कार्यक्रम को राजद नेता एसएन यादव, आदित्यपुर विकास समिति के संरक्षक वीरेंद्र यादव, युवा समाजसेवी सत्य प्रकाश, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, प्रमोद गुप्ता, देव प्रकाश देवता, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह, ज्ञानरंजन, दिलीप मंडल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरेंद्र नारायण सिंह, संचालन देव प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद गुप्ता ने किया. इससे पूर्व आदित्यपुर विकास समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज सहित सभी मंचासीन अतिथियों का शाल ओढ़ाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता संजय कुमार, मिथिलेश झा, राकेश कुमार, बैजू यादव ,अजय यादव, प्रिंस सिंह, राजेश कुमार यादव, फुलेश्वर शाह, आरके अनिल, अखिलेश सिंह, संतोष यादव, विनोद जायसवाल, विकास यादव, ओम प्रकाश, जयप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading