कंपनी एंड ट्रेड यूनियनbank-strike-बैंक कर्मचारी 27 जून को करेंगे देशभर में हड़ताल, जमशेदपुर में इस...
spot_img

bank-strike-बैंक कर्मचारी 27 जून को करेंगे देशभर में हड़ताल, जमशेदपुर में इस तरह होगा आंदोलन, जानें बैंककर्मियों की मीटिंग में क्या हुआ फैसला

राशिफल

जमशेदपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के जमशेदपुर यूनिट की बैठक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बिष्टुपुर के कैंटीन परिसर में हुई. ज्ञात हो कि मुंबई में 8 जून को हुई यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की बैठक संपन्न हुई जिसमें 11वें वेतन समझौता के लंबित मुद्दे पर वृहद चर्चा हुई , जिनमें बैंको में पांचदिवसीय बैंकिंग, सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन का अद्यतन और संशोधन, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) को रद्द करने और बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग शामिल है. अन्य लंबित मुद्दों सीरियन कैथोलिक बैंक (सीएसबी बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) में वेतन संशोधन का विस्तार करना है. इन मुद्दों को पूरा करने की मांग को लेकर 26 जून को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल को ध्यान में रखकर सोमवार को “यूएफबी यू” के जमशेदपुर यूनिट की मीटिंग में हड़ताल को सफल बनाने के लिए और तैयारियों पर चर्चा की और निर्णय हुआ की हड़ताल को पूर्ण सफल बनाया जायेगा. इससे पहले तय किया गया कि 15 जून को वे लोग बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के समक्ष बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन, 16 जून को ब्रांचों के समक्ष पोस्टर द्वारा प्रदर्शन, सभी बैंको के ब्रांचों के समक्ष, 20 जून को स्टेट कैपिटल में धरना दिया गया, जमशेदपुर से भी कुछ सदस्य इसमें शामिल होने जायेंगे. 22जून को बैज वियरिंग सभी सदस्यों द्वारा, 24 जून को पूरे देश में प्रदर्शन और फिर जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर में प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद 27 जून को राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया जायेगा. सभी सदस्य अपने अपने बैंक के समक्ष झंडा बैनर के साथ प्रदर्शन करते हुए बैठेंगे. मीटिंग की अध्यक्षता यूएफबीयू के संयोजक रिंटू रजक ने की. इस मीटिंग में यूएफबीयू के घटक एआईबीईए के सुजीत घोष, सपन अदक, हीरा अरकने, संजीव रेड्डी, कुलकांत हेमब्रोम, एनसीबीईए के आरएनपी सिंह, रामजी प्रसाद, रितेश सिंह, सरोज कुमार प्रमाणिक, किशोर कुमार दुबे, कुंदन रजक, डीएन गुप्ता,”बेफी ” के डीएन सिंह, जेके खवास, तपन कुमार दास, मंतोष, आईएनबिओसी के कुमार देवेंद्र, एनओबिडब्लू के अमित कुमार, एआईबिओए के गौतम घोष शामिल हुए.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading