
जमशेदपुर : भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान अध्यक्ष कृष्णा सिंह को मुसाबनी टू में भारतीय मजदूर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर फूल का माला पहना कर सम्मानित किया. मजदूर वीर बहादुर सिंह सुभाष किस्कू ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने भारतीय मजदूर संघ के संगठन को मजबूत करने के लिए समर्पण भाव से अपने आप को समर्पित किया है, जिसका अच्छा परिणाम सामने है कि आज मजदूरों को पेमेंट बैंक के माध्यम से पेमेंट स्लिप हाथ में ईएसआईसी का लाभ, छुट्टी का पैसा, ओवरटाइम का पैसा, बायोमेट्रिक के माध्यम से हाजिरी मुहैया हुई है. आंगनबाड़ी की सेविका रानी सबरी ने कहा कि आज आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिका को मानदेय में सेविकाओं को दो हजार रुपये सहायिकाओं का एक हजार रुपये की वृद्धि करवाने में और सेविका व सहायिकाओं के कार्यकाल का अवधि 2 साल की बढ़ोतरी कराने में भारतीय मजदूर संघ के कृष्णा सिंह का मेहनत और आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं का आंदोलन का अच्छा परिणाम सामने दिख रहा है. आंगनबाड़ी की सेविका रानी सबरी ने शाल ओढ़ाकर वीर बहादुर सिंह सुभाष किस्कू ने कोल्हान अध्यक्ष मजदूर नेता कृष्णा सिंह को सम्मानित करते हुए स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने भारतीय मजदूर संघ अमर रहे, करके पूरा काम, लेंगे पूरा दाम के नारे लगाए. भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने हिस्से का अपने कर्तव्य का निर्वाह ईमानदारी और निष्ठा से कर रहे हैं. भारतीय मजदूर संघ कृष्णा सिंह मजदूरों द्वारा दिया हुआ सम्मान को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम समर्पित करता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मजदूर संघ के लिए कितने वेदंतु स्वीकारते हुए मजदूरों को पेमेंट बैंक के माध्यम से यह सेल्फी का लाभ, पीएफ का लाभ, छुट्टी का पैसा, दिलवाने के लिए अधिसूचना जारी किया. आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिका को मानदेय बढ़ाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही देन है कि भारतीय मजदूर संघ के आंदोलन को देखते हुए लिखित निवेदन को देखते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी की सेविका और सहायिकाओं को मानदेय में सेविकाओं को दो हजार रुपये और सहायिकाओं को एक हजार रुपये का विरोध किया. इसका भारतीय मजदूर संघ स्वागत करता है. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजदूर के हित में कार्य करेंगे ऐसा विश्वास रखते हैं. हम सब मजदूरों का बीच में होने वाले दलाली तथा को पूर्ण रूप से समाप्त किया गया. मजदूरों ने अपनी आवाज में कहा कि दलालों की दलाली प्रथा समाप्त कर दी गई है. हमें जीवन जीने में आराम हो रहा है या भारतीय मजदूर संघ का दिन है. भारतीय मजदूर संघ संबंधित ठेकेदार मजदूर संघ का सरायकेला जिला का संयोजक रणविजय प्रताप सिंह, पिंटू सिंह को सर्वसम्मति से घोषित किया गया, संयोजक अमित कुमार सिंह मुकुंद माधव संगठन मंत्री कृष्णा मिश्रा कोषाध्यक्ष जयंत विक्रम सिंह को घोषित किया गया.