कंपनी एंड ट्रेड यूनियनcii-jharkhand-सीआइआइ झारखंड में हुआ आइसीटी कांक्लेव, तकनीक के जरिये कंपनी को आगे...
spot_img

cii-jharkhand-सीआइआइ झारखंड में हुआ आइसीटी कांक्लेव, तकनीक के जरिये कंपनी को आगे ले जाने पर जोर, तकनीक के साथ सुरक्षा पर भी जोर

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) का आइसीटी कांक्लेव का तीसरा एडिशन वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुआ. इस दौरान सारे संस्थानों को मजबूत कार्य संस्कृति में आइसीटीइ को शामिल करने की गुजारिश की गयी ताकि कंपनी बेहतर तरीके से काम कर सके. इसको लेकर बेस्ट प्रैक्टिस कहां है, उसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी. डिजिटल ट्वि, बीआइ मोडल सप्लाइ चेन और इ गवर्नेंस के बिग डाटा पर भी चर्चा की गयी. टाटा स्टील के वीपी कारपोरेट सर्विसेज सह सीआइआइ झारखंड के चेयरमैन ने कहा कि आर्टिफिसियल इंटलिजेंस का जमाना है और अब डाटा के जरिये कंपनियां संचालित हो रही है. इस तरह बिजनेस इंटीलिजेंस को भी समाहित करते हुए एक नयी कार्यसंस्कृति के माध्यम से कंपनियों को संचालित करने की जरूरत है. इसके लिए बिजनेस के वैल्यू को बढ़ाने पर विचार कियाक जा सकता है और किस तरह उपभोक्ताों के जिंदगी में बेहतर असर डाला जा सकता है, इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान बिजनेस की नयी चुनौतियों पर चर्चा की गयी. हर साइज और हर स्तर की कंपनियों के लिए अब डिजिटल तकनीक की जरूरत हो चुकी है. बीएसएलएन के जीएम बिजनेस एरिया यूपी शाह ने बताया कि साइबर सिक्यूरिटी पर भी ध्यान देने की जरूरत है. चूंकि, तकनीक के जरिये सेफ्टी की भी जरूरत है, इस कारण जरूरी है कि तकनीकी तौर पर साउंड लोगों को कंपनियां अपने साथ जोड़े ताकि तकनीक का लाभ उठाकर कोई आपके बिजनेस को नुकसान नहीं पहुंचा सके. एचइसी के निदेशक मार्केटिंग व प्रोडक्शन डॉ राणा एस चक्रवर्ती ने डिजिटल तकनीक की चुनौतियों और नयी तकनीक की जटिलताओं पर भी विस्तार से अपनी बातों को रखा. सीआइआइ झारखंड के संयोजक और चीफ टाटा स्टील डिजिटल सराजीत झा ने कहा कि अब जरूरत है कि प्लानिंग से लेकर उसके एक्जीक्यूशन तक में तकनीक का इस्तेमाल किया जाये और तकनीक की सावधानियों को भी बरता जाये. सीआइआइ के वाइस चेयरमैन सह हाइको इंजीनियर्स के एमडी सह सीइओ तापस साहू ने भी अपने विचार रखे. इस मौके पर संबोधित करने वालों में अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी के डिजिटिल एडवाइजरी सर्विसेज के एसोसिएट पार्टनर अनिरबन मुखर्जी, जर्मनी कंपनी सैप एसइ के वीपी आरिफ अब्दुल्ला, टाटा कम्यूनिकेशन के आइओटी इंडिया के वीपी सह हेड प्रवीण अरोरा, मैकेंजी एंड कंपनी के पार्टनर सौम्यदीप गांगुली, टाटा स्टील के ग्रुप सीआइओ जयंता बनर्जी, एमेजॉन इंटरनेट सर्विसेज के हेड ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट सुंदर राम, केपीएमजी के डायरेक्टर नितिन अरोरा, टाटा ट्रस्ट की निदेशक पूर्णिमा डोरे, यूएइ के एमिरटस नेशनल बैंक ऑफ दुबई के ग्रुप चीफ प्लेटफार्म ऑफिसर अमित वर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर सौ से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading