कंपनी एंड ट्रेड यूनियनcii-jharkhand-सीआइआइ झारखंड के ट्राइबल डेवलपमेंट मीट में जनजातीय कल्याण पर कारपोरेट व...
spot_img

cii-jharkhand-सीआइआइ झारखंड के ट्राइबल डेवलपमेंट मीट में जनजातीय कल्याण पर कारपोरेट व सरकार के बीच हुई गहन मंत्रणा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा-केंद्र सरकार जनजातीय कल्याण के प्रति कृतसंकल्पित

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) झारखंड की ओर से गुरुवार को जनजातीय कल्याण को लेकर विशेष चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र सरकार के जनजातीय मामलों के कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. इस दौरान जनजनतीय लोगो के विकास पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिसमें सरकार के अलावा कारपोरेट घरानों के लोगों ने गंभीर चिंता जतायी. सीआइआइ का यह आयोजन सिटीजन फाउंडेशन, यूएनडीपी इंडिया और टीआरआइएफइडी के माध्यम से किया गया था, जिसमें वर्चुअल तरीके से ही ऑनलाइन सारे लोगों ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस तरह की चर्चा और परिचर्चा से जनजातीय कल्याण को बढ़ावा मिल सकेगा. वैसे केंद्र सरकार की ओर से जनजातीय विकास पर काफी फोकस होकर काम कर रही है और जनजातीय लोगों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है. भारत सरकार जनजातीय विकास और संवर्धन के लिए समुदाय को ही सारी योजनाओं से जोड़ रही है ताकि उनका कल्याण और बेहतर तरीके से हो सके. इसके तहत जनजातीय लोगों के स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर दिया जा रहा है. यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के भारत के हेड शओको नोडा ने कहा कि यूएनडीपी के लिए समेकित विकास का मतलब है कि सबको सामान अवसर और चुनने की आजाद मिले. आज के दिन में काफी विकास के लिए एजेंसियां काम कर रही है और उनके आर्थिक विकास के लिए भी काम करने की जरूरत है. सीएसआर के तहत अभी जनजातीय लोगों को ही साथ में जोड़ने की जरूरत है. टाटा स्टील के वीपी सीएस सह सीआइआइ झारखंड के वाइस चेयरमैन चाणक्य चौधरी ने बताया कि यह एक बेहतर मंच है, जिसके माध्यम से जनजातीय उत्थान किया जा सकता है. वैसे इस तरह के मीट के आयोजन से निश्चित तौर पर ट्राइबल और दलित नये उद्यमियों को पैदा करने में सफलता मिल पायेगी. सीआइआइ झारखंड के अध्यक्ष और मेटलडाइन इंडस्ट्रीज के एमडी संजय सभरवाल ने कहा कि सीआइआइ झारखंड आदिवासी व जनजातीय लोगों के कल्याण के प्रति उत्तरदायी है और इस दिशा में काफी बेहतर काम किया जा रहा है. उनके पठन पाठन के अलावा उनके रोजी रोजगार के साथ ही उद्यमिता विकास पर भी फोकस होकर काम किया जा रहा है ताकि उनका आर्थिक उत्1थान हो सके और झारखंड जैसे प्रदेश का भी विकास संभव हो सके. सीआइआइ झारखंड के सीएसआर के संयोजक और टाटा स्टील सीएसआर के चीफ सौरभ राय ने कहका कि स्किल डेवलपमेंट के लिए जितना ज्यादा काम होगा, उससे ज्यादा विकास की किरणें जनजातीय लोगों तक पहुंच सकेगी. सिटीजन फाउंडेशन के सीइओ सह सचिव गणेश रेड्डी ने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए भविष्य की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है. देश के नवनिर्माण में आदिवासी समुदाय के लोगों को जोड़ने के लिए इस तरह के कदम उठाने जरूरी है. इस मौके पर ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के एमडी आइएएस प्रवीर कृष्णा, इलेक्ट्रोस्टील के सीइओ पंकज मल्हान, दलित चेंबर के अध्यक्ष मिलिंद कांबले, ट्राइबल इंडिया चेंबर के अध्य्क्ष वैद्यनाथ मंडी, एमएसएमइ के डायरेक्टर इनचार्ज पीके गुप्ता, बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम गणेश टोप्पो, नेशनल एससी व एसटी हब ऑफिस रांची के स्टेट हेड बिनोद कुमार, इंकम टैक्स की ज्वाइंट कमीश्नर निशा सिंघमार, ट्राइबल इंटरप्रेन्योर एंड फाउंडर अजम इंबा ट्राइबल रेस्टोरेंट अरुण तिर्की, आर्टिस्ट नंदलाल नायक समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading