
जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व एमडी और टाटा संस के निदेशक डॉ जेजे ईरानी को लेकर टाटा स्टील की ओर से रात को अधिकारिक बयान जारी किया गया है. टाटा स्टील की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि डॉ जेजे ईरानी अपने घर में सोमवार की अहले सुबह में घर पर ही गिर गये थे. उनके सिर पर माइनर चोट लगी है, जिनका टीएमएच में इलाज किया गया है. वे पूरी तरह स्वस्थ्य है और उनको टीएमएच में 24 घंटे के निगरानी में रखा गया है. आपको बता दें कि टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे ईरानी अपने घर पर ही गिर गये थे. सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे बाथरुम जाते वक्त गिर गये थे. उनके सिर पर गंभीर चोट लग गयी थी. उनके सिर पर टांके लगे है. सिर फट गया था, जिसके बाद से उनको सीसीयू में रखा गया था, जहां उनकी स्थिति बेहतर हुई है. वे स्वस्थ्य महसूस कर रहे है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 24 घंटे के बाद उनको वार्ड में डाला जा सकता है.