HCL-Surda-Mines : सांसद विद्युत वरण महतो का प्रयास रंग लाया, बंद पड़ी सुरदा माइंस में उत्पादन शुरू

राशिफल

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो का प्रयास रंग लाया और विगत दो वर्षों से बंद पड़ी एचसीएल की सुरदा माइन्स में उत्पादन कार्य प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की कि वे लगातार इस माइन्स को चालू कराने के लिए सचेष्ट थे और जब भी मौका मिला तो उन्होंने केंद्र सरकार के मंत्री प्रह्लाद जोशी और भूपेंद्र यादव से लेकर सदन में शून्य काल और 377 के तहत इस मामले को लगातार उठाया। सांसद श्री महतो ने कहा कि वे केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने मजदूरों के हित में गंभीरता पूर्वक इस मामले को लिया और इस माइंस का लीज नवीकरण संभव हो सका। (नीचे भी पढ़ें)

सांसद श्री महतो ने मजदूरों के प्रति भी इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि मजदूरों ने कोरोनावायरस काल में संयम पूर्वक इस कठिन घड़ी को पार किया । माइंस में उत्पादन कार्य शुरू होने पर सांसद श्री महतो ने खुशी जाहिर करते हुए सी एम डी एच सी एल के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और विशेषकर पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने समय-समय पर इस मुद्दे को उचित स्थान पर उठाया और इसे शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उल्लेखनीय है कि स
सूरदा माइन्स में उत्पादन कार्य बंद हो गया था और लीज नवीकरण नहीं हो रहा था जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार, दोनों का स्तर पर पर्यावरण स्वीकृति और एनओसी को लेकर मामला फंसा हुआ था । दोनों सरकारों और उनका अधिकारियों के समन्वय से यह कार्य संपन्न हो पाया।

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!