

जमशेदपुर : हैदराबाद में इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इंटक एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी की अध्यक्षता में शुरू हुई. इस दौरान इसके नाम को बदल दिया गया. अब इसका नाम इंडियन नेशनल स्टील, मेटल माइंस एंड इंजीनियरिंग इंप्लाइज फेडरेशन कर दिया गया है. बुधवार को हैदराबाद स्थित डॉ जीएसआर भवन में इसकी शुरुआत हुई. इसमें शामिल होने के लिए जमशेदपुर के कई बड़े नेता वहां पहुंचे है. एकदिवसीय कांफ्रेंस हुआ, जिसके तहत विभिन्न स्टील इंडस्ट्रीज के यूनियनों के प्रतिनिधियों ने ग्रेड रिवीजन कराने की मांग की गयी. जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि छह और सात सितंबर को एनजेसीएस की फाइनल मीटिंग कर इस पर फैसला लेने पर रजामंदी की गयी है. इसके तहत 13 फीसदी एमजीबी पर सहमति बनी. दस साल के लिए वेज रिवीजन भी फिक्स कर लेने पर सहमति बनी है. इसके अलावा एलाउंस को 25 से 30 फीसदी करने की मांग की गयी जबकि केंद्र सरकार की ओर 15 फीसदी ही देने की बात कह रही है. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने टाटा वर्कर्स यूनियन के एनजेसीएस से अलग हटकर हुए समझौता पर प्रकाश डाला. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा सरकारी उपक्रम वाली कंपनियों को बेचने का विरोध किया गया. इस पर टाटा वर्कर्स यूनियन के तीनों नेताओं ने कहा कि अगर बेचना ही है तो इन कंपनियों का भविष्य को सुरक्षित रखते हुए टाटा घराने की ये कंपनियां दे दें ताकि इन कंपनियों का भविष्य बेहतर हाथों में रह सकेगा. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने संयुक्त रुप से इंटक और फेडरेशन में जी संजीवा रेड्डी के बाद बेहतर नेतृत्व को विकसित करने की मांग रखी. इस दौरान नयी कमेटी की भी घोषणा की गयी, जिसमें जमशेदपुर के नेताओं को जगह दी गयी. दूसरी ओर, इस मीटिंग में शामिल होने के पहले टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य लोगों ने जी संजीवा रेड्डी का अभिनंदन किया. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री शैलेश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, पूर्व अध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन आर रवि प्रसाद, यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां, टीजीएस यूनियन के महामंत्री शिवलखन सिंह और दिनेश उपाध्याय वहां अपनी बातों को रखा. देशभर से बैठक में शामिल होने के लिए 250 डेलीगेट्स हैदराबाद पहुंचे हुए है. सभी नेता 25 अग़स्त की बैठक में शामिल होने के बाद 27 अगस्त को शहर लौटेंगे. इस दौरान जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय द्वारा बनाये गये झारखंड एग्रीकल्चर, वुड, फीशरीज और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन यूनियन की भी शुरुआत की. (नीचे देखे नयी कमेटी की पूरी सूची)


नयी कमेटी एक नजर में :
अध्यक्ष-डॉ जी संजीवा रेड्डी
महासचिव-रघुनाथ पांडेय, अध्यक्ष जुस्को यूनियन
कोषाध्यक्ष-सतीश कुमार सिंह, महासचिव, टाटा वर्कर्स यूनियन
वर्किंग प्रेसिडेंट-टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, भेल यूनियन के आरडी त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ के संजय सिंह, विशाखापट्टनम के राजशेखर मंत्री, झारखंड के इंटक नेता राणा संग्राम सिंह.
उपाध्यक्ष-राउरकेला के डीएस पानिकर, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, बोकारो के बीएन चौबे, पटना के चंद्रप्रकाश सिंह, ओड़िशा के पीके बेहरा, पश्चिम बंगाल के हरजीत सिंह, महाराष्ट्र के राजन नायर, पश्चिम बंगाल के विश्वजीत विश्वास, तमिलनाडू के आर कुपुसामी, विशाखापट्टनम के जी वेंकट राव, एम वेंकट रामू, केए मनोहरण, हिमाचल के हरदीप सिंह बावरा, हरिद्वार के राजबीर सिंह, राजस्थान के जीएस राणावत.
सचिव-कांग्रेस के जमशेदपुर अध्यक्ष विजय खां, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट यूनियन के अध्यक्ष बीके डिंडा, शहनाज रफीक, बोकारो के बीएन उपाध्याय, रांची के राणा प्रताप सिंह, जमशेदपुर से महिला इंटक नेता देविका सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, रांची के लीलाधर सिह समेत कई अन्य.
संगठन सचिव-टायो यूनियन के बिनोद राय, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के मनोज कुमार सिंह, जुस्को यूनियन के महासचिव वीडी गोपाल कृष्णा, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, अमरनाथ तिवारी, सीडीएस कृष्णन, करण सिंह राठौर व अन्य.
सहायक सचिव-टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अजय भगत, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव सरोज सिंह, ओंकारनाथ पांडेय उर्फ शैलेश पांडेय, टाटा कमिंस के एहसान अहमद सेराजी, मनोज कुमार सिंह, तार कंपनी यूनियन के पंकज सिंह, टिमकेन यूनियन के राजकिशोर प्रसाद, इंटक नेता रीना सिंह उर्फ नूरजहां, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव अजय चौधरी व अन्य. (नीचे देखे पूरी सूची)





