कंपनी एंड ट्रेड यूनियनIntuc national working committee meeting - नयी दिल्ली में इंटक की वर्किंग...
spot_img

Intuc national working committee meeting – नयी दिल्ली में इंटक की वर्किंग कमेटी की बैठक में कई अहम फैसले, करोड़पति इंटक का बढ़ा निवेश, महिलाओं को मिलेगी इंटक में बराबर का हक, जमशेदपुर के नेताओं ने भी लिया हिस्सा

राशिफल

जमशेदपुर : नयी दिल्ली में इंटक की 312वीं वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हुई. यह बैठक नयी दिल्ली के उत्तर रेलवे मेंस यूनियन के ऑफिस में हुआ. इसमें 23 फरवरी को हुए पिछली मीटिंग के मिनट्स को कंफर्म किया गया. इस दौरान इंटक के सारे निवेश और संपतियों का ब्योरा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि इंटक का कुल जमा फिक्स डिपोजिट 25 करोड़ 53 लाख 85 हजार 569 रुपये है जबकि मैच्यूरिटी लेवल 28 करोड़ 63 लाख 72 हजार 130 रुपये है. इस दौरान इंटक में महिलाओं को आगे लाने का संकल्प लिया गया और कहा गया कि वे लोग महिलाओं को इंटक में बराबरी का हक देंगे. (नीचे भी पढ़ें)

इसके तहत जेंडर इक्वालिटी के पॉलिसी को मंजूरी दी गयी. इस बैठक में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय, विजय खां, देविका सिंह समेत अन्य लोग गये हुए है. विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह भी इसमें शामिल हुए.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!