जमशेदपुर : केरल स्थित त्रिवेंद्रम में इंटक का प्लेटिनम जुबिली मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम को उद्घाटन सत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंथोनी, सांसद शशि थरूर इंटक अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तमाम वक्ताओं ने इंटक के 75 साल के सफर को स्वर्णिम बताया. इस दौरान वक्ताओं ने मोदी सरकार के मजदूर विरोधी नीति के विरोध में इंटक के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन करने का कार्यक्रम तय करने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वर्किंग कमिटी की मीटिंग हुई, जिसमें तमाम एजेंटों पर चर्चा किया गया. सबसे पहले इस दौरान इंटक के जितने लीडर मृत हो चुके हैं, उनको श्रद्धांजलि दी गई. 305वां वर्किंग कमिटी, जो कि नवंबर 2021 में दिल्ली में हुई थी, उसके मिनट्स कंफर्म कराया गया. मीटिंग के दौरान देश के वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा किया गया. हाल के दिनों में दशकों पुराना लेबर कोर्ट को बदलने का जो काम किया गया है, उसके विरोध में देश के कोने-कोने में आंदोलन करने का आह्वान किया गया. साथ ही साथ मार्च में हुए हड़ताल को सफल बनाने के लिए देश के कोने-कोने से आए नेताओं को इंटक अध्यक्ष डॉक्टर संजीवा रेड्डी ने धन्यवाद और बधाई दी. मीटिंग को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय इंटक के तमाम उपाध्यक्ष शामिल थे. जमशेदपुर से कार्यक्रम में भाग लेने वालों में टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश सिंह, कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, सहायक सचिव नितेश राज, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय, आर रवि प्रसाद, शिव लखन सिंह समेत अन्य शामिल हुए.