कंपनी एंड ट्रेड यूनियनiswp-union-तार कंपनी यूनियन में चुनावी माहौल और तल्ख हुआ, अमरीक सिंह के...
spot_img

iswp-union-तार कंपनी यूनियन में चुनावी माहौल और तल्ख हुआ, अमरीक सिंह के खिलाफ दायर होगा मानहानि का मुकदमा, अमरीक समेत उनके आकाओं पर हमला हुआ तेज

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित तार कंपनी आवासीय परिसर में एक सभा का आयोजन मंगल करुआ की अध्यक्षता में किया गया. इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि पूर्व महामंत्री के ऊपर बिना प्रमाण के जो झूठा, बेबुनियाद एबं मनगढंत आरोप अमरीक सिंह द्वारा लगाया गया है, उस पर मानहानि का मुकदमा चलाया जाएगा. अमरीक सिंह कुछ माह पहले अपना प्रोमोशन के लिए पंजाब से मेट्रिक सर्टिफिकेट लाकर कंपनी में जमा किया है एवं प्रोमोशन मिला है. इस सर्टिफिकेट का विजिलेंस द्वारा अबिलम्ब जांच किया जाना चाहिए. अमरीक सिंह कंपनी क्वार्टर (C-2/69) में 4-5 मबेसी पाल रखा है इसके चलते आस पास गंदगी फैला है. कंपनी क्वार्टर में खटाल खोलकर बिज़नेस करना कंपनी आचार संहिता का सरासर उलंघन हैं. जेम्को के क्वार्टर में शम्भूनाथ सिंह के सारे मवेशियों को कंपनी ने हटवा दिया पर कंपनी ने अमरीक सिंह के इतने सारे मवेशी पालकर बिज़नेस करने पर अब तक कोई भी कारवाई नही किया गया है. कंपनी द्वारा तुरंत इन पर कारवाई की जानी चाहिए. दीना प्रसाद नायक जो वर्तमान केअर टेकर यूनियन के कमिटी मेंबर है उसने कंपनी से तीन क्वार्टर लिये हुए हैं. एक तार कंपनी के बर्मामाइंस इलाका में (19) नम्बर जिसमें यह रहते है एबं दो क्वार्टर तारकंपनी टाउन में है (C-1/59 एबं C-1/60) यह दोनों क्वार्टर रेंट में दिए हुए है. जो भी कंपनी के कर्मचारी कंपनी आचार संहिता का उलंघन कर अपने कंपनी द्वारा अलोट क्वार्टर को रेंट पर दिये है उसकी एक लिस्ट बनाकर अबिलम्ब मैनेजमेंट को दिया जायेगा. फिर से एक बार केअर टेकर यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह के बेटे की बहाली के बात को लेकर बैठक में चर्चा किया गया. श्रीकांत सिंह के बेटे के जिस योग्यता से बिना वेकैंसी बहाली किया गया उससे भी अच्छी योग्यता के एक लड़के को जॉब फ़ॉर जॉब के तहत 3 साल के ट्रेनिंग पर रखा गया है. इस पर सभी कर्मचारी सवाल कर रहे है कि नेता के लड़के को किस आधार पर बहाली किया गया है. इस तरह के नेता को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा जो अपने कार्यकाल के तीन साल सिर्फ अपना बेटे को नौकरी दिलाने एवं उसे परमानेंट करने में लगा दिए. दूसरी तरफ कंपनी में वेकैंसी नही है कहकर एम्प्लॉय को बेवकूफ बनाते हुए उनके लड़के/लड़कियों की बहाली नही किया गया है. अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बर्तमान यूनियन के तीन साल का कार्यकाल 7 अक्टूबर को समाप्त होकर एक महीना बीत चुका है लेकिन यूनियन चुनाव से भाग रहे है. इससे मज़दूरों में काफी रोष देखा जा रहा है इसलिए निर्णय लिया गया कि छठ पर्व के पश्चात डीसी को यूनियन चुनाव के लिए करीब 200 से ज्यादा मज़दूरों द्वारा हस्ताक्षर किया गया ज्ञापन सौपा जाएगा. अंत में शरत मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस बैठक में श्याम कालिंदी, अनवर खान, बलबीर सिंह, सरदार प्रताप सिंह, मनमीत सिंह, विश्वजीत तिवारी, रामसिंह, रंजन मिश्रा, रंजीत साह, जसविंदर सिंह, निरंजन सिंह, सतविंदर सिंह, देबाशीष घोष, मनोज सरदार, गौरव बोस, श्याम थापा,राहुल प्रसाद, मनीष कुमार, पलविंन्दर सिंह, सागीर अहमद, मनीष प्रसाद, सरत बेहरा,राकेश कुमार, निधुराम महतो,विजय सरदार, कालीचरण दास, अर्जुन दास और अन्य लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading