
जमशेदपुर : तार कंपनी यूनियन कार्यालय में अपने सहकर्मी जगदीश महतो का यूनियन द्वारा जमशेदपुर इंटक महानगर का प्रवक्ता बनाये जाने पर अभिनंदन किया गया. यूनियन के महामंत्री द्वारा ये कहा गया कि ये हम लोग के लिए बहुत गर्व की बात है कि हम लोग के मित्र को आज प्रवक्ता बनाया गया है. आशा है कि जमशेदपुर के पिछड़ो और गरीब मजदूरो की आवाज़ वे बनेगे. यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह ने कहा कि जगदीश कंप्यूटर और सोशल मीडिया के एक्सपर्ट है और आज के डिजिटल युग में इसकी जरूरत है और उम्मीद है कि शहर के मजदूरो की आवाज को ये जोर-शोर से उठाएंगे और यूनियन द्वारा महानगर इंटक प्रेसिडेंट राजेश सिंह राजू को भी धन्यवाद दिया गया कि वो जगदीश महतो को प्रवक्ता बनाये. जगदीश पहले से महानगर वाइस प्रेसिडेंट है. अंत मे धन्यवाद यूनियन के वीपी दानी शंकर तिवारी ने दिया. स्वागत समारोह में यूनियन के पवित्र सिंह, अंजय कुमार, दीना नायक, रुसी बाबू ,बीरेंद्र सिंह, बीके सिंह, राकेश ठाकुर, गुरविंदर सिंह, मंजीत सिंह, राजू कुमार, मिंटे, अनवर आदि लोग शामिल थे.