jamshedpur-bonus-स्टील सिटी प्रेस में बोनस समझौता, 13 फीसदी मिलेगा बोनस, जानें किसको कितना मिलेगा बोनस

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन समेत अन्य संस्थानों के लिए काम करने वाली स्टील सिटी प्रेस के कर्माचरियों का बोनस समझौता हो गया. कर्मचारियों को इस साल 13 फीसदी बोनस मिलेगा. वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए यह बोनस की राशि मिलने जा रही है. इसके तहत अधिकतम 31 हजार 780 रुपये बोनस मिलने वाला है जबकि न्यूनतम 21 हजार 366 रुपये बोनस मिलने वाला है. बुधवार को स्टील सिटी प्रेस की एमडी मालती पांडेय और जमशेदपुर प्रेस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सह टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने समझौता पर हस्ताक्षर किया. यह राशि सभी कर्मचारियों के एकाउंट में चला जायेगा. समझौता पर हस्ताक्षर करने वालों में एमडी के अलावा मैनेजमेंट की ओर से जीएम ऑपरेशन पीसी नायक, हेड फाइनांस एंड एकाउंट एके दत्ता और सीनियर मैनेजर मार्केटिंग एंड सेल्स जी गोपाल कृष्णा ने किया. यूनियन की ओर से आर रवि प्रसाद के अलावा जमशेदपुर प्रेस वर्कर्स यूनियन के महासचिव सह टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष विनय पाठक, सहायक सचिव महावीर मैती, सतीश लेंपो और कोषाध्य पंकज लाल ने हस्ताक्षर किया. समझौता के तहत कुल 9 कर्मचारियों को यह बोनस मिलेगा, जिसमें विनय पाटक को 31780 रुपये, राजन महतो को 21366 रुपये, राम बहादुर को 26002 रुपये, पंकज लाल को 25960 रुपये, महावीर मैती को 25881 रुपये, सतीश लेंपो को 24820 रुपये, राजेश साहू को 23255 रुपये, विकास मिंज को 23173 रुपये और अप्पा राव को 23052 रुपये बोनस मिलने वाला है. बोनस के मद में स्टील सिटी प्रेस को 2 लाख 25 हजार 289 रुपये खर्च करने है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!