jamshedpur-corporate-union-news-tspdl-union-टीएसडीपीएल यूनियन सेफ्टी में जमशेदपुर का आकलन हो, कार्यकारिणी की बैठक में बोनस फॉर्मूला में सुधार की उठी मांग, अध्यक्ष पर बढ़ाया दबाव-tata-motors-टाटा मोटर्स से सेवानिवृत को दी गयी विदाई

राशिफल

जमशेदपुर : टीएसडीपीएल यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक में प्रबन्धन से बोनस के नए फॉर्मूला में सुधार करने का सुझाव आया. यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि सेफ्टी में मृत्यु की स्थिति में जीरो पॉइंट हो न कि किसी भी तरह की दुर्घटना पर. पदाधिकारियों का यह भी सुझाव आया कि सेफ्टी पर जो पॉइन्ट का आकलन हो वह जमशेदपुर के आधार पर जोड़ा जाए न कि देश के अन्य शहरों में स्थित प्लांट के सेफ्टी को जोड़ा जाए. बोनस पर पर नए फॉर्मूले से आ रही राशि पर यूनियन ने पूर्व में ही अपना असन्तोष प्रबन्धन के समक्ष जाहिर कर दिया है. प्रबन्धन ने बोनस के लिए नया फार्मूला दिया है जिसमें सेफ्टी का पॉइंट भी जुड़ेगा. नए फॉर्मूले से बोनस की राशि कम हो रही है जो यूनियन को मान्य नही है. बैठक में मुख्य रुप से महामंत्री अमन सिंह, सचिदानन्द सिन्हा, अनीश झा, एस वी राणा, संजीव सिंह, रंजन मिश्रा, शशि मिश्रा, बीडी सिंह, प्रमोद उपाध्याय, मनोज सिंह व राजेश कुमार शामिल थे. बोनस पर प्रबन्धन के साथ यूनियन की अगली बैठक अब मंगलवार को होगी। इससे पूर्व तीन दौर की वार्ता हो चुकी है जिसमे मुख्य रूप से नए फार्मूला पर ही बात रुकी हुई है. नए फार्मूला से बोनस की राशि कम ही रही है.

सेवानिवृत कर्मचारी को विदाई देते लोग.

टाटा मोटर्स के कर्मचारी को दी गयी विदाई
टाटा मोटर्स के सीटीआर डिवीजन के हरेंद्र बहादुर सिंह, जो 15 वर्ष कार्य करने के उपरांत 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए, उनको विदाई दी गयी. विदाई समारोह उनके ही घर पर जाकर यूनियन के तरफ से किया गया, जिसमें मुख्य रुप से पवन कुमार सिंह, सीटीआर डिवीजन के पदाधिकारी, मनोज कुमार, मुकेश मिश्रा, कुलदीप सिंह, मनोरंजन सिंह, संतोष मिश्रा, महतो जी, समीर, पीके सिंह एवं डिपार्टमेंट के सभी लोग उपस्थित थे. सभी ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!