कंपनी एंड ट्रेड यूनियनJamshedpur : सांसद विद्युत वरण महतो से मिला भारतीय ठेका मजदूर संघ,...
spot_img

Jamshedpur : सांसद विद्युत वरण महतो से मिला भारतीय ठेका मजदूर संघ, एचसीएल और आईसीसी में रोजगार की समस्याओं से अवगत कराया, मिला आश्वासन

राशिफल

जमशेदपुर : शुक्रवार को भारतीय ठेका मजदूर संघ ने जमशेदपुर सांसद से मुलाकात की. जिसमें एचसीएल और आईसीसी में रोजगार को लेकर सारी समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने  सारी बातों को सुनने के पश्चात  यह आश्वासन दिया, कि बहुत जल्द इसका रास्ता निकल आयेगा और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और इसके लिए जीएम और सीएमडी से बात हुई है. इसके अलावा एक और बहुत बड़ी समस्या थी मऊभंडार से लेकर एसडीओ ऑफिस तक रोड जो रेलवे अंडर ब्रिज से होकर गुजरती है. जो अब तक रेलवे और राज्य सरकार के पेंच के चलते नहीं बन पाई. जिसके चलते वहां रहने वाले हजारो लोग बारिश के मौसम में रास्ता बाधित होने के कारण वहां के जनमानस का जीना दुश्वार हो जाता है. जिससे वहां रहने वाले लोगों को स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने के लिए 2 किमी घूम कर जाना होता है. इसके समाधान हेतु सांसद  को एक आवेदन दिया गया और उन्होंने इस आवेदन को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही बनवाने का आश्वासन दिया है. अपना बहुमूल्य समय देने के लिए सांसद को धन्यवाद  दिया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!