जमशेदपुर : इंटक जमशेदपुर के महामंत्री के पद पर दीनानाथ पांडेय को पदस्थापित किया गया है. दीनानाथ पांडेय टाटा पावर इंप्लाइज यूनियन के कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुके है. झारखंड प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष बिनोद राय और जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष राजेश सिंह राजू की उपस्थिति में श्री पांडेय को महामंत्री बनाया गया. दीनानाथ पांडेय ने यहां संकल्प लिया कि इंटक को मजबूत करने का काम करेगे. अगर उनके पास कोई भी कर्मचारी अपनी समस्या लेकर आयेंगे, उसको मिलकर लड़कर हक दिलाने का काम करेंगे. श्री पांडेय ने कहा कि वे लोग मिलकर झारखंड प्रदेश इंटक के मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय को मजबूत करेंगे और मजदूरों की कोई भी समस्या उन लोग के पास आएगा, मिलकर उसका समाधान करेंगे. इस मौके पर संजीव चौधरी ,धर्मेद्र दुबे, वरुण सिंह, धर्मराज सिंह, राजू श्रीवास्तव, मधुरेश, नविंदर, सुरजेश, आशुतोष, संतोष सिंह, सोनी सिंह, आनंद कुमार, चंदा सिंह, मनीष सिन्हा, अक्षत सिंह, अविरंजन सिंह, राजीव, आनंद, चंदन सिंह समेत कई कर्मचारी और कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद थे.