जमशेदपुर : जमशेदपुर के नुवोको सीमेंट जोजोबेड़ा प्लांट में कर्मचारियों को इस साल 19 फीसदी बोनस मिला करेगा. नुवोको विस्टास कारप लिमिटेड और जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट इंप्लाइज यूनियन के बीच हुए बोनस समझौता में इसको तय किया गया. गुरुवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में बोनस को लेकर वार्ता हुई, जिसमें मैनेजमेंट और यूनियन के बीच तय फार्मूला के तहत इस साल कर्मचारियों को 18.33 फीसदी ही बोनस मिलने वाला था, लेकिन यूनियन की ओर से मजदूरों के हित में किये गये डिमांड के बाद बोनस की राशि को 19 फीसदी तक कर दिया गया. वित्तीय वर्ष 2018-2019 के लिए यह बोनस की राशि मिलेगी, जिसके तहत न्यूनतम 40479 रुपये जबकि अधिकतम 1 लाख 54 हजार 230 रुपये बोनस की राशि मिलेगी. इस बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से प्लांट हेड मनोज अग्रवाल, सीनियर वीपी संदीप पांडेय, सीनियर वीपी रविंद्र धारकर, सीनियर वीपी शंकर मित्रा, जीएम विनय दुबे, राहुल चटर्जी, अनिल गोस्वामी, माया तिवारी और मनीष शामिल थे जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महासचिव विजय खान, सहायक सचिव केसी सिंह, राजदीप सिंह, कोषाध्यक्ष पीवी मूर्ति, एसके शुक्ला, एसके सिंह, केपी शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे. बोनस की राशि कर्मचारियों के एकाउंट में 20 सितंबर तक चला जायेगा.