
जमशेदपुर : जमशेदपुर के नुवोको जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में कर्मचारी पुत्रों का नियोजन को लेकर यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बन गयी. नुवोको जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के कर्मचारी पुत्रों का नियोजन का वर्षों से लंबित मामला सुलझ गया है. इस संदर्भ में ग्रेड रिवीजन समझौते के दौरान यूनियन और प्रबंधन के बीच कर्मी पुत्रों के नियोजन को लेकर समझौता हुआ है. तय समझौते के मुताबिक कंपनी के अंदर कर्मचारी पुत्रों को कंपनी में नियोजन में प्राथमिकता दी जाएगी. इस संदर्भ में 31 मई 2022 तक यूनियन और प्रबंधन मिलकर एक नियोजन नीति का प्रारूप बना लेंगे, जिसके आधार पर कर्मचारी पुत्रों को नौकरी दी जाएगी. इसके लिए प्रबंधन और यूनियन की एक संयुक्त कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें प्रबंधन की ओर से बी उमा सूर्यम, संदीप पांडेय, मिनेश डाकवे एवं संजय सुतार जबकि यूनियन की ओर से विनय त्रिवेदी विजय खान एवं संजीव श्रीवास्तव शामिल किया गया. इस कमेटी के चेयरमैन प्लांट हेड बी उमा सूर्यम होंगे. यह समझौता वेज रिवीजन के वक्त ही हो गया था, जिसका प्रारुप की जानकारी शुक्रवार को दी गयी.