जमशेदपुर : जमशेदपुर में बीते दिनों टाटा स्टील के एक कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया गया था. इस मामले में सोमवार को साकची पुलिस ने अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स में जांच करने पहुंची. इस दौरान साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार भी मौके पर मौजुद रहे. बता दे कि बीते दिनों टाटा स्टील कर्मी को एक अनजान व्यक्ति ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. जब तक लोग समझ पाते तब तक अपराधी वहां से फरार हो गया. घटना के थोड़ी देर बाद ही हमलावर फिर से वापस आया और एक अन्य व्यक्ति को भी चाकू मारकर घायल कर दिया था. पूरे मामले को जमशेदपुर पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया और लगातार अनुसंधान में लगी रही.
