कंपनी एंड ट्रेड यूनियनjamshedpur-proud-moment-सीएसआईआर-एनएमएल ने मेटा ओर कोलकाता को लिथियम आयन बैटरी रिसाइक्लिंग की टेक्नोलॉजी...
spot_img

jamshedpur-proud-moment-सीएसआईआर-एनएमएल ने मेटा ओर कोलकाता को लिथियम आयन बैटरी रिसाइक्लिंग की टेक्नोलॉजी दी, इ-वेस्ट रिसाइकिल के क्षेत्र में एनएमएल ने किया है अदभुत प्रयोग

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) के साथ बुधवार को कोमेटा ओर रिसाइक्लिंग कंपनी, कोलकाता ने ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट स्थापित करने हेतु राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला से टेक्नोलॉजिकल डेमो एवं लाइसेंस लिया. ज्ञात हो कि इसी वर्ष 5 मार्च 2021 को मेटा ओर रिसाइक्लिंग कंपनी, कोलकाता ने ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला से करार किया था. इससे पूर्व भी सीएसआईआर-एनएमएल द्वारा राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ई-कचड़ा निष्पादन हेतु तकनीकों का स्थानांतरण किया जा चुका है. मेटा ओर रिसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला द्वारा विकसित तकनीक से ई-कचड़ा प्रोसेसिंग कर कीमती एवं बहुमूल्य धातुओं के अलावा अन्य अधात्विक व्यावसायिक पदार्थों का निष्कर्षण करेगा. अपने तरह का पहला रिसाइक्लिंग प्लान्ट है जो पूर्णरूप से ई-वेस्ट के लिए बहुमूल्य तोहफा हैं. कारण रिसाइक्लिंग ज़ीरो वेस्ट कों सेप्ट पर कार्य करेगा. तकनीकी पर्यावरण अनुकूल हैं एवं इसके सही निस्पादन से पर्यावरण स्वच्छ होगा, बेरोजगार युवकों को नौकरी मिलेगी एवं असंगठित इकाई संगठित होकर कचड़ा उठाव एवं निस्पादन इस प्लान्ट के द्वारा कर सकेंगे. मुनिसिपल इकाई भी इस कंपनी से संपर्क कर कचड़ा निस्पादन कर पाएंगे. मेटा ओर रिसाइक्लिंग कंपनी, कोलकाता खराब बैटरी की रिसाइक्लिंग एवं प्रिंटेड सर्किट बोर्ड को लेकर टेक्नालजी ट्रान्सफर करने का समझौता किया है. इस मौके पर एनएमएल जमशेदपुर के निदेशक डॉ. इंद्रनील चट्टोराज, परियोजना प्रमुख डॉ. मनीष कुमार झा, डॉ. झुमकी हैत, डॉ. रंजीत कुमार सिंह एवं टीम शोधार्थी डॉ. पंकज कुमार चौबे, रेखा पांडा एवं ओमशंकर दिनकर उपस्थित थे. इनके अलावा व्यापार प्रमुख डॉ. एसके पाल एवं डॉ. वीणा कुमारी ने एमओयू करवाने में अपना सहयोग किया. डॉ. अंजनी कुमार साहू ने ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग के क्षेत्र में भारत मे भावी संभावनाओं पर प्रकाश डाला. मेसर्स मेटा ओर रिसाइक्लिंग कंपनी, कोलकाता के निदेशक सौरभ रुंगटा ने कहा कि, अपने व्यापार को प्रगति करते हुए वर्तमान परिपेक्ष में जहां सीमित प्राकृतिक अयस्क है, ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग की महत्ता को देखते हुए एनएमएल जमशेदपुर के साथ तकनिकी हस्तांतरण का करार किया है. इस तकनीकी करार के तहत खराब हो चुकी लिथियम आयन मोबाइल बैटरी एवं इलेक्ट्रोनिक वेस्ट की रिसाइक्लिंग कर कॉपर, गोल्ड, कोबाल्ट, लिथियम, मैंगनीज, एल्यूमिनियम इत्यादि का निष्कर्षण किया जाएगा. यह व्यापार बहुत ही महत्वपूर्ण है, कारण औद्योगिक ईकाइ बैठाकर आर्थिक आय के अलावा पर्यावरण भी स्वच्छ रखने में सहायक हैं.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!