

जमशेदपुर : जमशेदपुर महानगर इंटक के अध्यक्ष राजेश सिंह’राजू’ के नेतृत्व मे इंटक नेता एवं कार्यकतओं के द्वारा प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को इंडियन मेटल फेडरेशन का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर फूल-माला पहनाकर व गुल्दस्ता भेंट कर जोरदार तरीका से स्वागत किया गया. साथ ही टिनप्लेट यूनियन के महासचिव मनोज सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट परविन्दर सिंह को संगठन सचिव बनाए जाने एवं तार कम्पनी यूनियन के महासचिव पंकज सिंह को सहायक सचिव बनाए जाने पर उनका भी फूल-माला से स्वागत किया गया. राजेश ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा आने वाले समय में इस मजदूरों की नगरी में एक-एक मजदूर को इंटक मे जोड़ने का हमारी पूरी टीम का लक्ष्य है और उस पर हम लोग काम भी कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि हम लोगों को राकेश्वर पांडे जैसे ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय नेता का साथ है. हम लोगों का एक ही लक्ष्य है इंटक को मजबूत करना. प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के हाथों को मजबूत करना है. स्वागत करने वालों में अंजनी कुमार, रवि राज, देव कुमार, संजय झा, सुमित अग्रवाल, रंजीत सिंह, जगदीश महतो, रवि उपाध्याय, चंदा सिंह, सोनी सिंह, रीता शर्मा, मिलन सरकार, दिलीप कुमार, शुभाशीष मुखर्जी, आनंद कुमार, रजनी कान्त मिश्रा, राजीव कुमार, गिरिधारी राव, बिमलेश सिंह, अक्षत सिंह, निपेंद्र, प्रियंसू चौधरी, पुरवायन दत्ता, देवांजन, आई शोभिक, हर्ष कुमार समेत अन्य इंटक नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
