जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधिकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच ट्रेड यूनियन और मजदूरों से संबंधित बातें हुई. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि लॉकडाउन के कारण काफी परेशानी से मजदूर गुजर रहे हैं जिस कारण मजदूरों को अतिरिक्त पैकेज और मजदूरों की स्थिति में सुधार और रोजगार की दिशा में कोई अहम कदम उठाया जाना चाहिए. उन्होंने टाटा स्टील के कर्मचारियों के संदर्भ में भी समस्याओं को रखा और आगे भी सहयोग करने की अपील की. इस पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार मजदूरों की समस्या को लेकर काफी गंभीर है और अहम कदम उठा चुकी है और यूनियन के सहयोग से और भी आगे काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाटा वर्कर्स यूनियन को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता करने और समन्वय बनाकर कर्मचारियों के हित में फैसले लेने का आश्वासन दिया.
Jamshedpur : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू, मजदूरों की समस्याओं की दी जानकारी, सीएम ने कहा-मजदूरों की समस्याओं लेकर काफी गंभीर है सरकार, टाटा वर्कर्स यूनियन को भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन
[metaslider id=15963 cssclass=””]