जमशेदपुर : यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झारखंड इंटक के प्रदेश सचिव शैलेश पांडेय ने शुक्रवार को रांची में ट्रेड यूनियनों के निबंधक एसएस पाठक से मुलाकात कर बिहार में हुए 980 यूनियनों का निबंधन निरस्त झारखंड सरकार के द्वारा किए जाने के मामले पर सकारात्मक रास्ता निकालने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने अपर श्रमायुक्त सह निदेशक न्यूनतम वेतन राकेश प्रसाद से मिलकर उन्हें अप्रैल 2021 से मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के लिए बधाई दी तथा उनसे आग्रह किया कि इसे लागू करवाने में भी श्रम विभाग के अधिकारी सहयोग करें। क्योंकि बहुत सारी कंपनियां अभी भी बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी नहीं दे रही हैं। राकेश प्रसाद ने आश्वासन दिया कि सभी के सहयोग से मजदूरों को बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी का लाभ दिलाया जाएगा।
[metaslider id=15963 cssclass=””]