

जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे हुए ग्रामीण इलाका मुसाबनी के सुरदा माइंस को फिर से खोला जा रहा है. इसको खोलने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. सुरदा माइंस काफी सालों से बंद पड़ा हुआ है. इसको लेकर लोगों के समक्ष काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको खोलने को लेकर राज्य के खान सचिव श्रीनिवासन और खान निदेशक शंकर कुमार सिन्हा से घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने मुलाकात की. रांची में जाकर इन दोनों अधिकारियों के साथ सुरदा माइंस के लीज नवीनिकरण के मुद्दे पर बातचीत की. इस दौरान यह कहा गया कि जल्द से जल्द इसको चालू कराने को लेकर बातचीत की जा रही है. इसका लीज समाप्त होने के बाद करीब 1500 कर्मचारियों को हटा दिया गया था. इसके बाद से वे लोग बेरोजगार हो चुके है. इस मसले को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
