जमशेदपुर : जमशेदपुर में टीएसडीपीएल के स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारियों द्वारा रविवार को इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को इंडियन नेशनल स्टील फेडरेशन एवं स्टील मेटल माइंस इंजीनियरिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर उनसे आशीर्वाद लिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर राकेश्वार पांडेय ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों के विषय में जल्द ही अच्छा समाचार मिलेगा. स्थाई कर्मचारियों के लिए बोनस अच्छा होने का उन्होंने आश्वासन दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से एसवी राणा, रमेश चौधरी, संजीव सिंह, राजेश कुमार, अरुण त्रिपाठी, केके टैले, अनीश झा, सच्चिदानंद, रंजन मिश्रा, आर रवि, एस के सिंह, अरविंद दुबे समेत बहुत सारे कर्मचारी मौजूद थे.