
जमशेदपुर : जमशेदपुर के ट्यूब टिस्को निबंधित पुत्र-पुत्री संघ ने टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से संघ ने यूनियन से कंपनी में होने वाली 500 बहाली और एनईईटी में जल्द से जल्द नियोजन की प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग की है. उन्होंने यूनियन के समक्ष कुछ और मांगे रखी है जिसमें अक्टूबर 2019 के वेज रिविजन में बचे हुए निबंधितों को नई कंपनी में काम देने की बात हुई थी जो अब तक नहीं हुई है. 15 महीने की अवधि में कई निबंधित पुत्र-पुत्री 42 वर्ष की उम्र सीमा पार कर गए है. इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए. 15 माह बाद भी अब तक नियोजन के लिए ज्ञापन तक नहीं निकल पाया है. टिनप्लेट और टाटा मोटर्स में निबंधितों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, पर टाटा स्टील में अब तक इसकी शुरूआत नहीं हुई है. इस दौरान संतोष कुमार ओझा, अप्पू, सुदामा दास, साबिता रानी शर्मा, नीतिन मुखी, पूजा रानी महतो, राजेश तांडी, प्रभा हेंब्रम, गीता गोप, अशोक पांडे, निर्मल पांडे और रंजीत कुमार शामिल थे.