
जमशेदपुर : केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री (स्टील मिनिस्टर ऑफ स्टेट) फग्गन सिंह कुलस्ते जमशेदपुर के दौरे पर है. उन्होंने शुक्रवार को कोल्हान के सबसे बड़े औद्योगिक और व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका, नितेश धूत समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान अपने संबोधन में फग्गन सिंह कुलस्ते ने निवेशकों को आमंत्रित किया और कहा कि काफी साफगोई के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार काम कर रही है और खास तौर पर खनिज संपदा को लेकर काफी गंभीर है. इसके बाइ प्रोडक्ट और उसके मूल प्रोडक्ट दोनों का कारोबार बेहतर तरीके से हो, यह सुनिश्चित कराया जा रहा है. इ-बिडिंग के जरिये लगातार खनिज का निलामी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोल्हान में खनिज संपदा से जुड़े स्टील उद्योग के साथ उसके सहयोगी कंपनियों को भी स्थापित करने में केंद्र सरकार अपनी सारी योजनाओं का लाभ निवेशकों को देने को तैयार है. (नीचे देखे कार्यक्रम की तस्वीर और फग्गन सिंह कुलस्ते से जुड़ी खबर.)


उससे पहले उन्होंने जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिये और आश्वासन दिया कि टाटा स्टील से संघ को जमीन दिलाय जायेगा. गोंड समाज के लोगों को भी सरकारी योजनाों का लाभ मिले, इसके लिए कोशिशें की जायेगी. इस कार्यक्रम में मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, घाटशिला के पूर्व भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू, पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.