कंपनी एंड ट्रेड यूनियनjamshedpur-youth-intuc-जमशेदपुर के यूथ इंटक के कार्यक्रमों और आंदोलन से प्रभावित हुए आला...
spot_img

jamshedpur-youth-intuc-जमशेदपुर के यूथ इंटक के कार्यक्रमों और आंदोलन से प्रभावित हुए आला नेता, इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत कई लोगों ने किया आह्वान, ठेका मजदूरों की लड़ाई तेज होगी

राशिफल

जमशेदपुर : यूथ इंटक पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला कमेटी की पहली कार्यसमिति बैठक बिष्टुपुर स्थित क्लब हाउस में हुई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय और सम्मानित अतिथि के रूप में यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष रवि चौबे उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान तमाम अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष अभिनंदन सिंह और उनकी कमेटी द्वारा किया गया. यूथ इंटक के 3 महीने के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य का विवरण पेश किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राकेश्वर पांडेय ने कहा कि यूथ इंटक शहर में बहुत अच्छा काम कर रही है. यूथ को अब समय आ गया है, ठेका मजदूर के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करना होगा और आंदोलन की रूपरेखा तैयार करनी होगी. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा अपनायी जा रही मजदूर विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करने का सलाह दिया. अपने संबोधन में यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष कुमार रवि चौबे ने कहा कि यूथ इंटक हर परिस्थिति में झारखंड इंटक के साथ खड़ा है और अपनी टीम से अधिक से अधिक यूनियन का गठन करने का आग्रह किया. सभा को झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, यूथ इंटक राष्ट्रीय महासचिव एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज, इंटक जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजू, यूथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष रीता शर्मा समेत अन्य ने संबोधित किया. इस दौरान यूथ इंटक के कोल्हान प्रभारी अंजनी पांडेय, अमृत झा, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर सह कोषाध्यक्ष यूथ इंटक सीएसपी सिंह, पुष्कर, राजेश कुमार सिंह, सुशांत शेखर, ऋषभ शुक्ला, अमोलक, नरेंद्र सिंह, धनंजय, संतोष सिंह, ओम प्रकाश शर्मा समेत यूथ इंटक के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा का संचालन यूथ इंटक जिला उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन यूथ इंटक महासचिव आलोक दुबे ने किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!