
जमशेदपुर : झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव राजेश सामंत के नेतृत्व में डीएलसी जमशेदपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि टिनप्लेट कंपनी में 35 वर्षों से कार्यरत अस्थाई 61 मजदूरों को ठेकेदार एबी कंट्रक्शन के द्वारा छुट्टी का पैसा नहीं दिया जा रहा है। पीएफ व ईएसआई ठीक से नहीं जमा किया जा रहा है। जमा होने पर मैसेज भी नहीं आता है। साथ ही 35 वर्षों से कार्यरत ओल्डएज मजदूर को बैठाए जाने पर उसकी जगह उसके परिवार के सदस्यों को काम पर नहीं लिया जा रहा है। कुछ मजदूरों का गेट पास व पेमेंट स्लिप भी नहीं दिया जा रहा है और नए सरकारी रेट का रुपया पिछले एक साल का मजदूरों को नहीं दिया गया है। कुछ मजदूरों को बिना कारण काम से बैठा दिया जा रहा है। यूनियन ने डीएलसी से मांग की है कि इस संबंध में कोई ठोस निर्णय लेकर एबी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार पर उचित करवाई कर मजदूरों को न्याय दिलायें. अन्यथा मजदूर झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया के नेतृत्व में डीएलसी जमशेदपुर और टिनप्लेट कंपनी को घेराव कर जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस ज्ञापन सौंपनेवालों में यूनियन केंद्रीय उपाध्यक्ष सपन करवा, राजेश सामंत जिला उपाध्यक्ष भूपति सरदार,केडीएम सिंह, छोटे सरदार, सोनू श्रीवास्तव, कृष्णा हेमरोम सागर पात्रों, बुधराम टोप्पो, बिस्वाजीत भगत, विवेक गुप्ता,बिरजू पात्रो किशोर मुखी समेत अन्य शामिल थे।