कंपनी एंड ट्रेड यूनियनjcapcpl-workers-union-election-जेसीएपीसीपीएल यूनियन के अध्यक्ष बने आर रवि प्रसाद, नयी कमेटी बनाने का...
spot_img

jcapcpl-workers-union-election-जेसीएपीसीपीएल यूनियन के अध्यक्ष बने आर रवि प्रसाद, नयी कमेटी बनाने का दिया गया अधिकार, शहनवाज आलम भी को-ऑप्ट

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील और जापानी कंपनी निप्पन स्टील का संयुक्त उपक्रम जेसीएपीसीपीएल वर्कर्स यूनियन का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ. चुनाव पदाधिकारी अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में चुनाव समिति के सदस्य प्रदीप कुमार सिंह, अविनाश सिंह, मनोज कुमार, सदस्य प्रज्ञानंद कुमार, मनोज तिवारी, हरेकृष्ण दुबे, अश्विनी कुमार मिश्रा, नीरज नवीन समेत अन्य लोगों ने इस चुनाव को संपन्न कराया, जिसमें कुल 145 मतदाताओं ने हिस्सा लिया. इसमें कुल 9 कमेटी मेंबरों का चुनाव हुआ. चुनाव संपन्न होने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने बैठक करके टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम को कोऑप्ट किया. इसके बाद टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को सर्वसम्मति से जेसीएपीसीपीएल यूनियन का अध्यक्ष चुन लिया गया एवं कमेटी गठन की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी.

इस चुनाव में प्रोडक्शन प्लानिंग और शिड्यूलिंग विभाग से बी जीतेंद्र कुमार ने जीत दर्ज की. इस विभाग से पंकज कुमार सिंह और रणविजय कुमार को हार का मुंह देखना पड़ा. इसी तरह डिस्पैच एंड लॉजिस्टिक विभाग से जयराम कुमार की जीत हुई, जिन्होंने रविशंकर को हराया. सीएपीएल ऑपरेशन विरभाग से अशोक कुमार और चिरंजीवी जीते जबकि इस विभाग से मनीष कुमार गुप्ता, डी कामेश्वर राव, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार रावत, मनीष कुमार दुबे भी चुनाव लड़े थे. आरसीएल ऑपरेशन विभाग से अमित कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार महतो और प्रद्युमन कुमार चुनाव लड़े थे, जिसमें से अमित कुमार शर्मा और प्रशांत कुमार चुनाव जीते. क्वालिटी एश्योरेंस विभाग से अवधेश कुमार और रवि कुमार के बीच टक्कर हुई, जिसमें रवि कुमार को जीत दर्ज की गयी. क्रेन ऑपरेशन विभाग में संजीत कुमार श्रीवास्तव की जीत हुई, जिन्होंने सुनील कुमार सिंह और धीरज सिंह को चुनाव हराया. मैकेनिकल मेंटेनेंस विभाग से कृष्ण मोहन सिंह चुनाव जीते थे, जिसमें प्रेमजीत प्रधान ने चुनाव जीते थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!