spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

jemco union election – जेमको वर्कर्स यूनियन के चुनाव में एक बार फिर से मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय बने अध्यक्ष, नयी कमेटी बनी, दो पदाधिकारी कमेटी मेंबर का चुनाव हारे, देखें क्या रहा चुनाव में रिजल्ट, कौन जीता, कौन हारा

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी जेमको की अधीकृत यूनियन जेमको वर्कर्स यूनियन का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें कुल 9 कमेटी मेंबरों के लिए मतदान हुआ, जिसके लिए करीब 18 लोगों ने नामांकन किया था. शनिवार को हुए मतदान में बाइंडिंग वायर, कॉमर्शियल विभाग में चार कमेटी मेंबरों के पद के लिए आठ लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें चार लोग अमर महतो, मंजीत सिंह, मनोज कुमार और जी ग्लैडविन पाल विजेता बने. (नीचे भी पढ़ें)

इसी तरह फाउंड्री विभाग के दो पदों के लिए चार लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें मोहन सरदार और समीर कुमार महतो विजेता बने. मशीन शॉप व एडमिन विभाग में एक कमेटी मेंबर के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें रवींद्र सिंह विजेता बने. इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस शेयर्ड सर्विसेज विभाग से रमेश कुमार निर्विरोध विजेता रहे. वहीं, पूर्व महामंत्री अमित कुमार सरकार भी निर्विरोध भी रहे थे, जो प्रोक्योरमेंट व सिक्यूरिटी मेडिकल विभाग से चुनाव जीते है. (नीचे भी पढ़ें)

इस बार के चुनाव में दो पदाधिकारी को हार का मुंह देखना पड़ा. सहायक सचिव अमित कुमार सिंह और लखन मुर्मू अपने कमेटी मेंबर के पद पर भी चुनाव हार गये. नये कमेटी मेंबर के तौर पर अमर महतो और मोहन सरदार विजेता बने है. इन सारे कमेटी मेंबरों की बाद में मीटिंग हुई, जिसके बाद यूनियन के अध्यक्ष के तौर पर मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय को पहले को-ऑप्ट किया गया. को-ऑप्सन के बाद राकेश्वर पांडेय को फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया. (नीचे भी पढ़ें)

बिनोद राय और हीरामानिक चुनाव पदाधिकारी के तौर पर जबकि महेंद्र मिश्रा और परविंदर सिंह पर्यवेक्षक के तौर पर सफलतापूर्वक चुनाव को संपादित कराया. अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय को नयी कमेटी बनाने के लिए अधीकृत किया गया, जिसके बाद नयी कमेटी की घोषणा कर दी गयी. एक बार फिर से अमित कुमार सरकार को महासचिव बनाया गया. (नीचे भी पढ़ें)

नयी कमेटी एक नजर में :
अध्यक्ष-राकेश्वर पांडेय
उपाध्यक्ष-मंजीत सिंह और मनोज कुमार
महासचिव-अमित कुमार सरकार
सहायक सचिव-समीर कुमार महतो और रमेश कुमार
कोषाध्यक्ष-रवींद्र सिंह
कमेटी मेंबर-अमर महतो, मोहन सरदार, जी ग्लैडविन पॉल. (नीचे भी पढ़ें)

रिजल्ट एक नजर में :
बाइंडिंग वायर, कॉमर्शियल विभाग, कुल चार कमेटी मेंबर, कुल वोटर 38
प्रत्याशी का नाम-कुल मत
अमर महतो-27 (विजेता)
अमित कुमार सिंह-16
जी ग्लैडविन पॉल-19 (विजेता)
हंसराज——–8
मनजीत सिंह—34 (विजेता)
मनोज कुमार—-24 (विजेता)
रामचंद्र महाली—04
विवेक कुमार सिंह—12
फाउंड्री व मेल्टिंग विभाग, दो सीट, कुल वोटर 23
प्रत्याशी का नाम—कुल वोट
लखन मुर्मू——-10
मोहन सरदार—–15 (विजेता)
समीर कुमार महतो–11 (विजेता)
शैलेंद्र त्रिपाठी——06
मशीन शॉप एडमिन विभाग, कुल एक कमेटी मेंबर का पद, कुल वोटर 11
कमेटी मेंबर——कुल वोट
हरिगोपाल कृष्ण—00
महेंद्र नंद——–05
रवींद्र सिंह——-06 (विजेता)
इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस शेयर्ड सर्विसेज, कुल सीट 1, कुल वोटर 10
रमेश कुमार—–निर्विरोध विजेता
प्रोक्योरमेंट, क्यूए, सिक्यूरिटी व मेडिकल, कुल पद एक कमेटी मेंबर, कुल वोटर 12
अमित कुमार सरकार—-निर्विरोध विजेता.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!