जमशेदपुर : जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित नुवोको सीमेंट प्लांट की अधीकृत यूनियन जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट इंप्लाइज यूनियन की नयी कमेटी की घोषणा यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कर दी है. नयी कमेटी में पुराने लोगों को जगह दी गयी है जबकि कमेटी मेंबर में नये चेहरे है. नयी कमेटी में डिप्टी प्रेसिडेंट विनय कुमार त्रिवेदी को बनाया गया है. वहीं, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महासचिव विजय कुमार खां, सहायक सचिव सुनील कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति को बनाया गया है. विजय डे, आर कर्मकार, एनबी थापा, केके हांसदा और संजीव कुमार सिंह को कमेटी मेंबर बनाया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
18 मई को जेसीपी इंप्लाइज यूनियन की वार्षिक आमसभा में राकेश्वर पांडेय को सर्वसम्मति से एक बार पुनः को-ऑप्ट करते हुए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था एवं उन्हें पूरी कार्यकारिणी बनाने के लिए सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया था. आमसभा द्वारा प्रदान अधिकार का प्रयोग करते हुए राकेश्वर पांडेय ने नयी कमेटी की घोषणा की. राकेश्वर पांडेय ने नयी कमेटी की लिस्ट जारी करते हुए आशा व्यक्त की है कि नयी टीम पुराने और नये लोगों का समावेश है, जो प्रबंधन के साथ मिलकर उद्योग हित और मजदूर हित में काम करेगी और मजदूरों के हक एवं अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा प्रयास करेगी. उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मजदूर हित में काम करने का आग्रह किया.