
जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) की अधीकृत यूनियन जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद अब चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय की ओर से इसको लेकर मीटिंग की जा रही है. आदेश की कॉपी आने का इंतजार किया जा रहा है. बताया जाता है कि अब तक जहां तक चुनावी प्रक्रिया हो चुकी है, वहां के बाद ही चुनाव कराने की योजना है. बताया जाता है कि छठ पर्व बीतने के बाद यानी नवंबर के प्रथम सप्ताह में चुनाव करा लिया जायेगा. दूसरी ओर, विपक्ष के नेता गोपाल जायसवाल चाहते है कि हाईकोर्ट के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी जाये. वैसे इसको लेकर कानूनी पक्ष लिया जा रहा है. कानूनी जानकारी लेने की कोशिशें तेज हो चुकी है. डबल बेंच में चुनौती दी जाये या सुप्रीम कोर्ट इसकी भी समीक्षा की जा रही है. वहीं, मैनेजमेंट चाहती है कि हर हाल में चुनाव करा लिया जाये और इस मसले का समापन कर शांतिपूर्वक कामकाज हो सके. आपको बता दें कि करीब दो साल से यूनियन का चुनाव नही हो पाया है. इसको लेकर लगातार यूनियन और प्रबंधन के बीच वार्ता नहीं हो पा रही है. कर्मचारियों का वेज रिवीजन से लेकर हर काम तक रुका हुआ है. कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वैसे जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय का कहना है कि वे अभी कोर्ट के फैसले की कॉपी आने का इंतजार करेंगे. कॉपी आने के बाद चुनाव को सुचारु रुप से संचालित कराया जायेगा.
