

जमशेदपुर : जमशेदपुर की नुवोको सीमेंट कंपनी में केइसी और एएसके नामक ठेका कंपनी द्वारा मजदूरों को जबरन छंटनी एवं विगत 3 माह से बकाया लंबित वेतन एवं फाइनल सेटेलमेंट के भुगतान में गड़बड़ी को लेकर आक्रोशित मजदूरों ने सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक कामकाज ठप कर दिया एवं राष्ट्रीय यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजीव पाण्डेय को इस आंदोलन का नेतृत्व करने का आग्रह मजदूरों द्वारा किया गया. नुवोको विस्टा कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मान्यता प्राप्त यूनियन होने के कारण राजीव पाण्डेय ने कंपनी प्रबंधन के सक्षम पदाधिकारी एवं शीर्ष नेताओं को इस मामले में हस्तक्षेप कर मजदूरों को न्याय दिलाने का अपील की. तत्पश्चात कंपनी प्रबंधन ने दोनों संवेदकों को 72 घंटे के अंदर इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. यदि संवेदक द्वारा 72 घंटे में तमाम समस्याओं का निराकरण नहीं होती है तो राष्ट्रीय यूथ इंटक उपरोक्त ठेका कंपनियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई एवं आंदोलन का रूप तैयार करेगी जिसके जवाबदेही इन ठेका कंपनी के ठेकेदार की होगी. ज्ञातव्य है कि उक्त कंपनियां नुवोको विस्टा कॉपर लिमिटेड प्रोजेक्ट का काम कर रही है जिसमें हजारों श्रमिक नियोजित हैं उनका शोषण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है.
