

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े औद्योगिक और व्यवसायिक समूह सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 69वीं वार्षिक आमसभा बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में आयोजित की गई. यह आमसभा वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए प्रशासनिक गाईडलाईन के अनुसार वचरुअल आयोजित हुई. इस आमसभा में 107 सदस्यों ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रस्तावों पर मतदान कर इसे पारित किया. सभा की शुरूआत अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने सभा में ऑनलाइन उपस्थिति सदस्यों का स्वागत करते हुए किया तथा सभी सदस्यों का इस प्रथम इ-आमसभा में हिस्सा लेने के सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने चेम्बर द्वारा आयोजित प्रथम वचरुअल आमसभा को एक नया अनुभव बताया. अपने संबोधन में उन्होंने चेम्बर द्वारा आयोजित पिछले एक वर्ष में किये गये कार्यों को उल्लेख करते हुए कोरोना काल में चेम्बर द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किये गये जनकल्याण के कार्यों की तत्परता पर प्रकाश डाला. इसके पश्चात मानद महासचिव भरत वसानी ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने इस कोरोना काल में स्वास्थ्य से जुड़े लोगों और खास तौर पर टी़एम़एच़ द्वारा कोरोना पीड़ित मरीजों का मुफ्त इलाज करने के लिये विशेष धन्यवाद दिया।. उन्होंने उन सभी व्यवसायियों का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बगैर कोरोना के समय में जनता को आवष्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी. उन्होंने सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, तीनों जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सरकारी पदाधिकारियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने ऐसे विपरित परिस्थितियों में व्यपारियों की बात सुनी उनकी समस्याओं समझा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 69 दिनों तक चेंबर ने दूर बसे गांवों में जरूरतमंदों के बीच भोजन पहुंचाया, मास्क उपलब्ध करवाया. उन्होंने चेंबर द्वारा आयोजित इस प्रथम वचरुअल सभा के आयोजन में हुई किसी भी समस्या के लिये क्षमा मांगी और आश्वस्त किया कि आगे अनुभवों से सीख लेकर अच्छी वचरुअल बैठकों का आयोजन किया जायेगा. इस वचरुअल आमसभा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका सीए जगदीष खंडेलवाल का भी आभार प्रकट किया. कोषाध्यक्ष दिलीप गोलछा ने पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा इस सभा में प्रस्तुत किया जिसे सदस्यों ने 90 प्रतिशत मतों से स्वीकार कर पारित किया. इस आमसभा में चारों उपसमिति के संकल्प एवं प्रस्ताव उपसमिति के उपाध्यक्ष एवं सचिव, जैसे वित्त एवं कराधान का उपाध्यक्ष सीए रमाकांत गुप्ता और सचिव राजीव अग्रवाल ने किया प्रस्तुत किया, व्यापार एवं वाणिज्य उपसमिति का संकल्प एवं प्रस्ताव उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं सचिव सत्यनारायण अग्रवाल, जनसंपर्क एवं कल्याण का उपाध्यक्ष मानव केडिया एवं सचिव अनिल मोदी ने तथा उद्योग उपसमिति का संकल्प एवं प्रस्ताव उपाध्यक्ष नितेश धूत एवं सचिव महेश सोंथालिया ने प्रस्तुत किया. यह सभी प्रस्ताव भी 90 प्रतिशत मतों से पारित किये गये. निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने अपने संबोधन में जमशेदपुर स्थित बड़े उद्योगों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत को पूरा करने के लिये स्थानीय वेंडर से अधिक से अधिक सामान खरीदने का आग्रह किया तथा आज इ-कॉमर्स द्वारा पारंपरिक दुकानदारों को खत्म करने की साजिश करार देते हुए कड़ा प्रहार किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव राजीव अग्रवाल ने किया तथा सभा की कार्रवाई समाप्त की गई.
