जमशेदपुर: टाटा ब्लूस्कोप में बोनस समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को 33 लाख रुपये बोनस हुआ. कर्मचारियों को अधिकतम 46,895 रुपये व न्यूनतम 21,200 रुपये बोनस मिलेगा. गुरुवार को टाटा ब्लूस्कोप व टाटा ब्लूस्कोप कर्मचारी यूनियन के बीच बोनस समझौता हुआ. बोनस समझौता के तहत करीब 33 लाख रुपये बोनस मिलेगा. पिछले वर्ष 27 लाख 93 हजार रुपये बोनस मिला था. कर्मचारियों को अधिकतम 46,895 व न्यूनतम 21, 200 रुपये बोनस मिलेगा. बोनस की राशि 104 कर्मचारियों के बीच बांटी जाएगी. बोनस की राशि 4 अक्टूबर तक कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी. बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड डॉ आशीष बहादुरी, हेड फाइनांस पीयूष, एचआर निशिकांत सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट कमलेश साहू, महामंत्री संजय सिंह, अभिषेक, रवि, शशिकांत, संताष आदि ने हस्ताक्षर किए.