
जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित टाटा ब्लूस्कोप के कॉन्फ्रेंस रूम में यूनियन और मैनेजमेंट के बीच संयुक्त बैठक हुई. इसमें वेज रिवीजन समझौता के वक्त बचे हुए दो मुद्दों पर सहमति बनी. इसके तहत लांग सर्विस अवॉर्ड, हायर एजुकेशन पॉलिसी पर हस्ताक्षर किया गया. हायर एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत जिसने भी अपना एजुकेशन अपग्रेड किया है, उसे एक इंक्रीमेंटल वैल्यू का बेनिफिट मिलेगा जबकि लांग सर्विस अवार्ड के अंतर्गत कर्मचारी के 10 साल पूरा होने पर 15 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जाएगा. 15 साल तक सेवा देने वालों को 20 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जाएगा. 20 साल तक सेवा देने वाले को 30 ग्राम चांदी का सिक्का और 1000 रुपया दिया जाएगा. इसी तरह हर 5 साल पर यह बढ़ता जाएगा. इस मौके पर मैनेजमेंट की तरफ से टाटा ब्लूस्कोप के वीपी डॉक्टर आशीष भादुरी, सीएचआरओ नीना बहादुर, चीफ एचआर अनीता पनक्कल, एजीएम राजेश त्रिपाठी और रिचा पांडेय जबकि यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष विजय खां, महामंत्री संजय सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट कमलेश साहू, अभिषेक श्रीवास्तव, हुसैन कादरी, हेमंत भाकुनी, शशि कांत वर्मा, संतोष साहू, रवि उपाध्याय, निशांत गौतम, प्रवीण राय, अनुपम आदि उपस्थित रहे. आपको बता दें कि वेज रिवीजन समझौता होने के बाद इन दो मुद्दों को रोक दिया गया था. इस पर अलग से चर्चा की गयी और समझौता अभी किया गया.