tata-bluescope-union-टाटा ब्लूस्कोप यूनियन कमेटी मीटिंग में उठे कई अहम मुद्दे, टीएमएच में सुविधा शुरू करने पर जोर, कई अन्य मसलों पर हुई चर्चा, जानें क्या हुई मीटिंग में

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी टाटा ब्लूस्कोप इंप्लाइज यूनियन की कमिटी मीटिंग टाटा ब्लूस्कोप के एलएंडडी रूम में हुई. इस मीटिंग की अध्यक्षता राकेश्वर पांडेय ने किया. मीटिंग की शुरुआत कार्यकारी अध्यक्ष जय खान के पिता विशेश्वर खान, जो कि टिनप्लेट यूनियन के जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं और टाटा ब्लूस्कोप के अधिकारी पंकज झा की पत्नी को श्रद्धांजलि देकर की गई. मीटिंग में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस दौरान सभी कमेटी मेंबरों ने प्रोडक्शन इंसेंटिव को जल्द से जल्द चालू करवाने की बात की, जिसको लेकर कमेटी मेंबरों पर कर्मचारियों का बहुत अधिक दबाव है. यह भी मांग उठायी गयी कि टीएमएच की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाये. वहीं, वेज रिवीजन के बचे हुए दो पेंडिंग पॉइंट्स को जल्द लागू करने के मुद्दे को उठाया गया. इसके अलावा मेडिकल कार्ड के लिमिट को बढ़ाने की बात कहीं गयी. सैलेरी करेक्शन के मुद्दे को उठाया गया और फैमिली सिक्योरिटी स्कीम बनाने की बात की गई. मीटिंग में महामंत्री संजय सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, कमलेश साहू, हुसैन कादरी, संतोष साहू, अमित सिन्हा, टीके चंदीप, आदित्य राज, अनुपम सिंह, रवि उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!