
जमशेदपुर : टाटा कमिंस यूनियन के होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन फार्म की बिक्री मंगलवार को समाप्त हो गयी. मंगलवार को भी यूनियन चुनाव के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. बुधवार को नामांकन फॉर्म खरीदने और जमा करने का अंतिम दिन हैं. पहले दिन टाटा कमिंस की मान्यता प्राप्त टीसी कर्मचारी यूनियन का चुनाव के लिए 23 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था. मंगलवार को कुल 20 लोगों ने नामांकन खरीदा, जिसके बाद 43 लोगों ने नामांकन खरीदा है. चुनाव पदाधिकारी हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कंपनी में 29 और 30 नवंबर को ब्लॉक क्लोजर को देखते हुए कर्मचारी 1 दिसंबर को भी नामांकन फॉर्म खरीद और जमा कर सकते है जबकि प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन एक दिसंबर को होगा. दो दिसंबर को सूची की स्क्रूटनी की जायेगी. तीन दिसंबर को प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी की जायेगी. चार दिसंबर को तीन बजे से शाम तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते है. छह दिसंबर को निर्विरोध चुने गये प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. आठ दिसंबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगी और परिणाम की घोषणा की जायेगी. दूसरी ओर, टाटा कमिंस की मान्यता प्राप्त टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन का चुनाव असंवैधानिक तरीके से कराया जा रहा है. यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण सिंह ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद भी आनन-फानन में पॉकेट यूनियन का चुनाव कराया जा रहा है. पहली बार चुनाव का नामांकन फॉर्म ब्लॉक क्लोजर के दौरान देने की तिथि तय की गयी. पॉकेट यूनियन के चुनाव में उलट फेर करने वाले कर्मचारियों को नामांकन फॉर्म खरीदने से रोका गया. अरुण सिंह का आरोप है कि चुनाव में कई लोगों को निर्विरोध चुनाव में जीताने की तैयारी चल रही है जबकि चुनावी समीकरण बदलने वाले प्रत्याशियों का नामांकन अंतिम समय पर रद्द कर दिया जायेगा. बिना अध्यक्ष की सहमति से चुनाव पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी गयी जबकि कर्मचारी आमसभा बुलाने की मांग कर रहे थे.