Tata group new milestone – टाटा समूह ने लॉकहीड मार्टिन के साथ किया एमओयू, 2025 तक 29 फाइटर प्लेन विंग बनायेगी

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा समूहने दुनिया में रक्षा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन नामक कंपनी केसाथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है. इस समझौता के तहत टाटा समूह ने हैदराबाद में एक कंपनी संयुक्त उपक्रम की बनायी है, जिसका नाम टाटा लॉकहीड मार्टिन ऐरोस्ट्रक्चर लिमिटेड (टीएलएमएएल) रखा गया है. (नीचे भी पढ़ें)

इसके तहत 2025 तक टाटा के साथ मिलकर लॉकहीड मार्टिन कंपनी 29 फाइटर प्लेन का विंग बनायेगी. इसके अलावा उससे जुड़े तमाम चीजों को भी यह कंपनी तैयार करेगी. टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह लॉकहीड मार्टिन के साथ मिलकर काम करने के लिए काफी उत्साहित है. (नीचे भी पढ़ें)

फाइटर प्लेन का विंग तैयार करने के तकनीक में दोनों कंपनियां काफी सहायक साबित होगी. परियोजना के जरिये यह कंपनी 9 जी 12 हजार घंटे में लड़ाकू विमान के विंग तैयार करेगी. लॉकहीड मार्टिन के साथ समझौता होने से भारत औरमजबूत हुआ है और रक्षा क्षेत्र में 114 नये लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए इसकी एफ 21 पेशकश का समर्थन भी किया है. भारतीय वायु सेना के लिए अतिरिक्त स्वदेशी उत्पादन क्षमता बढ़ाना इसके जरिये संभव हो सकेगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!