जमशेदपुर : टाटा समूह को दुनिया के 50 सबसे नवोन्वेषी (इनोवेटिव) कंपनी के रुप में सम्मानित किया गया है. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की ओर से यह सम्मान दिया गया है. यह सम्मान पाने वाली टाटा समूह एक मात्र कंपनी है. बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की ओर से यह सम्मान के पहले सर्वे कराया गया था, जिसमें एक हजार से अधिक देश विदेश के एक्जीक्यूटिव का अध्ययन कराया गया था. दिसंबर 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक यह अध्ययन हुआ था. इस सर्वे का आधार चार क्षेत्र था, जिसमें ओवरऑल रैंकिंग जिसकी पहले आयी, उसको सम्मानित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
वैश्विक स्तर पर शीर्ष 50 सबसे नवोन्मेषी कंपनियों में टाटा समूह का शामिल होना नवोन्मेष की संस्कृति को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता के लिए इसके अथक प्रयास के प्रति इसके समर्पण को दर्शाता है. यह मान्यता न केवल एक वैश्विक उद्योग के नेता के रूप में टाटा समूह की स्थिति को मजबूत करती है बल्कि सकारात्मक बदलाव लाने और भविष्य को आकार देने के अपने निरंतर प्रयासों के लिए एक वसीयतनामा के रूप में भी कार्य करती है. बीसीजी रैंकिंग ग्लोबल माइंडशेयर, इंडस्ट्री पीयर रिव्यू, इंडस्ट्री डिसरप्शन और वैल्यू क्रिएशन मानकों पर आधारित है.