
मुंबई/जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भारत के नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लायी गयी अग्निपथ योजना का समर्थन किया है. श्री चंद्रशेखरन के पहले महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इसका समर्थन किया था. उसके ठीक बाद टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इससे टाटा समूह समेत अन्य औद्योगिक और व्यवसायिक घरानों को अनुशासित और प्रशिक्षित वर्कफोर्स मिल सकेगा. इसके अलावा सेना में भी उनको बेहतर अवसर मिल सकेगा. एन चंद्रशेखरन ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को राष्ट्र की सेवा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बड़ा मौका देगा जबकि उद्योगों को भी इससे लाभ होगा और युवाओं को एक से ज्यादा अवसर नौकरियों को लेकर मिलने लगेगा. श्री चंद्रशेखरन ने एक बयान में यह भी कहा है कि अग्निवीर योजना का टाटा समूह स्वागत करती है. आपको बता दें कि बीते दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना को लांच किया था, जिसके खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में जोरदार विरोध हो रहा है. इस विरोध के बीच उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पहले उसका समर्थन किया और अब टाटा समूह कंपनी ने इसका समर्थन कर दिया है.