
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में एक नवंबर को ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. इससे पहले रविवार को सामान्य तौर पर कामकाज के लिए कर्मचारी को ड्यूटी पर बुलाया गया है, जिसके बदले सोमवार 31 अक्टूबर को कर्मचारियों को छुट्टी दी गयी है. इसके बाद एक नवंबर को ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. अब कंपनी में सामान्य तौर पर कामकाज दो नवंबर को खुलेगी. एक साथ दो दिनों तक कंपनी बंद रहेगी. कंपनी को बंद रखने के पीथे छुट्टी के साथ ही वर्कऑर्डर कम होने के कारण कंपनी का स्थापना खर्च को कम करना है. ब्लॉक क्लोजर को लेकर टाटा मोटर्स मैनेजमेंट और यूनियन के बीच समझौता हुआ था, जिसके आधार पर टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर लिया जाता है. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड के हस्ताक्षर से यह सरकुलर जारी कर दिया गया है. इसके तहत कर्मचारियों को आधे दिन का वेतन मिलेगा जबकि आधा वेतन का खर्च उनका कट जायेगा.
